Honda: BS6 Jazz फेसलिफ्ट की तस्वीरें हुईं लीक, जानें कितनी है खास

Honda Jazz BS6 facelift photos leaked, know how special it is
Honda: BS6 Jazz फेसलिफ्ट की तस्वीरें हुईं लीक, जानें कितनी है खास
Honda: BS6 Jazz फेसलिफ्ट की तस्वीरें हुईं लीक, जानें कितनी है खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Honda (होंडा) की प्रीमियम हैचबैक कार Jazz (जैज) का फेसलिफ्ट BS6 मॉडल जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसकी तैयारी कंपनी कर चुकी है। हालांकि लॉन्च से पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई हैं। जिससे इस कार की कई सारी जानकारी सामने आई हैं। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर Jazz के BS6 वेरिएंट को टीज किया था। 

बात करें इसकी लॉन्चिंग की तो लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने से इसमें देरी हो सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं 2020 Honda Jazz BS6 की लीक तस्वीरों से सामने आई जानकारी के बारे में...

नई Honda City को क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

एक्सटीरियर
लीक तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि इसका लुक कई हद तक पुराने मॉडल जैसा है। हालांकि इसमें रिवाइज्ड बंपर समेत कुछ हल्के बदलाव किए गए हैं। जो कि इस कार को फ्रेश लुक देने का काम करेंगे।  कार में स्लीक ग्रिल, नया फ्रंट बंपर और रिवाइज्ड हेडलैम्प देखने को मिल सकते हैं।

इंटीरियर
इंटीरियर को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें भी कई बदलाव कर सकती है। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ अपडेटेड 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। वहीं इसमें टॉप वेरियंट में वाइस कमांड, IR रिमोट कंट्रोल और लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील आदि फीचर्स मिल सकते हैं।

Renault जल्द लॉन्च कर सकती है नई इलेक्ट्रिक SUV

इंजन और पावर
Jazz BS6 में कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। इसमें दिया जाने वाला BS6 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं BS6 1.5-लीटर डीजल इंजन 100bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। जबकि पेट्रोल इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है। 

Created On :   15 April 2020 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story