कार बुकिंग: Honda City 5th जेनरेशन की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, जानें खूबियां
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Honda Cars India (HCIL) (होंडा कार्स इंडिया) ने अपनी प्रीमियम सेडान कार City (सिटी) के 5th जेनरेशन से हाल ही में पर्दा उठाया था। इसे अगले महीने जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने इस कार की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने इस सेडान की प्री-लॉन्च बुकिंग अमाउंट 5,000 रुपए रखा है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपना ऑनलाइन रिटेल प्रोग्राम Honda from Home को लॉन्च किया था। 2020 Honda City को इस प्रोग्राम के जरिए Honda की ऑफिशियल साइट से घर बैठे बुक किया जा सकता है।
2020 Honda Cityनए प्लेटफार्म पर तैयार की गई है। कंपनी ने इसे फ्रेश लुक देने के लिए डिजाइन को पूरी तरह बदल दिया गया है। नई सिटी पहले की तुलना में बड़ी है और इसका केबिन स्पेस ज्यादा है। इसके अलावा इसमें एगाइल हैंडलिंग असिस्ट (AHA) के साथ व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA) जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेगमेंट में किसी कार में पहली बार दिए जा रहे हैं।
2021 Kia Carnival की लॉन्चिंग से पहले दिखी झलक, जानें कितनी है खास
फीचर्स
2020 Honda City में 20.3 सेमी की एडवांस्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। ऑडियो के साथ इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले व वेबलिंक के साथ आसान स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। इसमें वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, एम्बियंट लाइटिंग और एलईडी इंटीरियर लैम्प्स दिए गए हैं। अलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी के साथ आने वाली भारत की पहली कनेक्टेड कार है। इस फीचर के जरिए ग्राहक घर में बैठकर भी अपनी कार के साथ कनेक्ट हो सकेंगे।
इसके अलावा इस कार एडवांस्ड स्मार्ट की सिस्टम दिया गया है। जिसमें वन-पुश स्टार्ट/स्टॉप इंजन, टच सेंसर-आधारित स्मार्ट कीलेस एक्सेस एंट्री, कीलेस रिलीज के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिकल ट्रंक लॉक, वॉकवे ऑटो लॉक, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑल ऑटो पावर विंडोज और सनरूफ कीलेस ऑपरेशन शामिल हैं। इस कार में टेलीमैटिक्स कंट्रोल यूनिट (TCU) के साथ नेक्सट जेनरेशन होंडा कनेक्ट टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें 32 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं। इस कार में जी-मीटर के साथ 17.7 cm HD फुल कलर TFT मीटर दिया गया है।
सुरक्षा फीचर्स
नई Honda City में अल्ट्रा हाई टेनसाइल स्ट्रेंथ स्टील फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ACE (एडवांस्ड कम्पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग) बॉडी, 6 एयरबैग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट के साथ AHA व VSA मिलते हैं। इसके अलावा इसमें HSA (हिल स्टार्ट असिस्ट), होंडा लेनवॉच कैमरा, टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम-डिफ्लेशन वार्निंग सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन) और ब्रेक असिस्ट के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), मल्टी-एंगल रियर कैमरा, हेडलाइट इंटीग्रेशन के साथ वेरीएबल इंटरमिटेंट वाइपर, पेडेस्ट्रियन इनजरी मिटीगेशन टेक्नोलॉजी, नेक-इम्पैक्ट इनजरी मिटीगेशन फ्रंट सीट हेड रिस्ट्रैंट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ओला ऑटोरिक्शा में सुरक्षात्मक स्क्रीन लगाएगी, हर 48 घंटे में अनिवार्य रूप से करना होगा सेनेटाइज
इंजन और पावर
5th जेनरेशन Honda City में 1.5 लीटर का BS6 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 121 hp की पावर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स करा ऑप्शन मिलता है। वहीं इसमें दूसरा 1.5 लीटर का BS6 डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 100 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
Created On :   26 Jun 2020 11:14 AM IST