होंडा ने 2021 Africa Twin एडवेंचर की डिलीवरी शुरू की, इस कीमत में है उपलब्ध

Honda 2021 Africa Twin Adventure delivery begins, know price
होंडा ने 2021 Africa Twin एडवेंचर की डिलीवरी शुरू की, इस कीमत में है उपलब्ध
होंडा ने 2021 Africa Twin एडवेंचर की डिलीवरी शुरू की, इस कीमत में है उपलब्ध
हाईलाइट
  • Africa Twin की एक्स शोरूम कीमत 15.97 लाख रुपए है
  • DCT ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत 17.52 लाख रुपए है
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी होण्डा Honda (होण्डा) ने भारत में बीते माह अपनी नई पावरफुल बाइक 2021 Africa Twin (2021 अफ्रीका ट्विन) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इस बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है। बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने इस एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक को दो वेरिएंट में बाजार में उतारा है। अफ्रीक ट्विन एडवेंचर का मैनुअल वेरिएंट डार्क ब्लैक मेटैलिक कलर स्कीम और DCT वेरिएंट पर्ल ग्लेयर और व्हाइट ट्राई कलर कांम्बिनेशन के साथ उपलब्ध है। 

यह बाइक दो वेरिएंट्स, मैनुअल और ऑटोमेटिक के अलावा नए कलर्स में भी उपलब्ध हैं। बात करें कीमत की तो इसे कंपनी ने 15.97 लाख रुपए एक्स-शोरूम की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं DCTऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की कीमत 17.52 लाख एक्स-शोरूम रखी गई है। 

Triumph Tiger 850 Sport भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत और खूबियां

फीचर्स
इस बाइक में डुअल LED हेडलाइट्स, फाइव-स्टेज एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, एडजस्टेबल सीट, हीटेड ग्रिप्स, कॉर्नरिंग लाइट्स, क्रूज कंट्रोल आदि फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में 6.5 इंच की TFT स्क्रीन दी गई है। इसमें पूरी तरह से कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो और कारप्ले का सपोर्ट भी मिलेगा। 

सुरक्षा के तौर पर इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, और राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्हील कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल ABS, हीटेड ग्रिप्स, कॉर्नरिंग लाइट और चार राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

2021 Suzuki Hayabusa से उठा पर्दा,  इन शानदार फीचर्स से लैस है ये सुपरबाइक

इंजन और पावर
2021 Africa Twin एडवेंचर स्पोर्ट्स में 1084 Cc का पैरेलल इंजन दिया गया है। यह इंजन 98 bph की पावर और 103 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 

Created On :   9 Feb 2021 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story