Hero HF Deluxe नए BS6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
- इस बाइक को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है
- यह बाइक अब दो नए कलर के साथ आएगी
- शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55
- 925 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero Motocorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने भारतीय बाजार में BS6 Hero HF Deluxe (डीलक्स) बाइक लॉन्च कर दी। इस बाइक को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,925 रुपए रखी गई है। आइए जानते हैं इस बाइक के बारे में...
यह बाइक दो नए कलर के साथ आएगी, इसी के साथ BS6 Hero HF Deluxe अब कुल पांच कलर में मिलेगी। इनमें रेड के साथ ब्लैक, पर्पल के साथ ब्लैक, ग्रे के साथ ब्लैक और दो नए कलर- ग्रीन के साथ टेक्नो ब्लू और हेवी ग्रे शामिल हैं। इसके अलावा बाइक पर नए ग्राफिक्स दिए गए हैं।
कीमत
नई BS6 Hero HF Deluxe के सेल्फ-स्टार्ट अलॉय-वील वेरियंट की कीमत 55,925, एक्स शोरूम रखी गई है। जबकि इसके सेल्फ-स्टार्ट अलॉय-वील i3S वेरियंट की कीमत 57,250 रुपए, एक्स शोरूम है।
इंजन और पावर
नई BS6 HF Deluxe में "Xsens" टेक्नोलॉजी के साथ 97.2 cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। नई टेक्नोलॉजी से बाइक 9 पर्सेंट ज्यादा माइलेज और बेहतर अक्सेलरेशन देगी।
बता दें कि इससे पहले कंपनी BS6 उत्सर्जन मानक की स्पेन्डर आईस्मार्ट पेश कर चुकी है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि, हीरो मोटोकॉर्प बीएस-सिक्स वाहनों के अपने पोर्टफोलियो का तेजी से विस्तार कर रही है।
Created On :   1 Jan 2020 3:44 AM GMT