Volkswagen Ameo का GT Line एडिशन लॉन्च, जानें क्या है खास
- Ameo GT Line की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है
- Volkswagen Ameo GT Line नए कलर में उपलब्ध होगी
- यह डीजल इंजन
- स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप वेरियंट पर आधारित है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की बड़ी कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने सबकॉम्पैक्ट सेडान Ameo का GT Line एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए रखी गई है। Ameo GT Line सिर्फ डीजल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में उपलब्ध होगी। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने अपनी हैचबैक कार Polo और सेडान कार Vento का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था।
Volkswagen Ameo के इस नए वेरियंट के डिजाइन एलिमेंट्स कंपनी की Polo और Vento कारों के GT Line वर्जन की तरह हैं। इसमें फेंडर पर GT Line का बैज दिया गया है। इस कार के आउट साइड रियर व्यू मिरर, रूफ और स्पॉइलर ब्लैक कलर में हैं। इसके अलावा यह कार Ameo GT Line नए सनसेट रेड कलर में उपलब्ध होगी।
फीचर्स
Volkswagen Ameo GT Line डीजल इंजन वाले स्टैंडर्ड मॉडल के टॉप वेरियंट "हाइलाइट प्लस" पर आधारित है। इसमें हाइलाइट प्लस वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कंपनी ने Volkswagen कनेक्ट फीचर दिया है, जिससे ट्रिप ट्रैकिंग, ड्राइवर बिहेवियर, स्टैटिक्स ट्रैकिंग, लोकेशन शेयरिंग और फ्यूल कॉस्ट मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इंजन
इस कार को भारतीय बाजार में साल 2016 में पहली बार लॉन्च किया गया था। Ameo को खासतौर पर भारत के लिए बनाया जाता है। यह कॉम्पैक्ट सिडैन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ आती है। फिलहाल नया GT Line वेरिएंट सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है।
Ameo GT Line में 1.5-डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन जो 110hp का पावर जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।
मुकाबला
Volkswagen की सब-कॉम्पैक्ट सिडैन Ameo GT Line का भारतीय बाजार में मुकाबला Maruti Dzire, Ford Aspire और Honda Amaze जैसी कारों से है।
Created On :   19 Sept 2019 5:44 AM GMT