Flying Car: जापान कंपनी ने दिखाई झलक, जानें इस कार की खासियत

Flying Car: Japan company showed glimpse, know specialty of this car
Flying Car: जापान कंपनी ने दिखाई झलक, जानें इस कार की खासियत
Flying Car: जापान कंपनी ने दिखाई झलक, जानें इस कार की खासियत
हाईलाइट
  • इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी एनईसी कॉर्प ने कार को दिखाया
  • परीक्षण के दौरान करीब एक मिनट तक यह कार हवा में रही
  • मई में जर्मन स्टार्टअप लीलियम ने फ्लाइंग टैक्सी की उड़ान भरी थी

डिजिटल डेस्क, जापान। सड़कों पर बढ़ती वाहनों की भीड़ और लगातार बढ़ता जाम नई समस्याओं को जन्म दे रहा है। ऐसे में कई बार महत्वूपर्ण कार्य से निकला व्यक्ति सही समय पर गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंच पाता है। इस परेशानी को खत्म करने के लिए हवा में उड़ने वाली कार की खबरें लगातार आती रही हैं। जल्द ही यह सपना सच होने वाला है, सोमवार को अपनी उड़ने वाली कार (फ्लाइंग कार) की झलक दिखाई। 

इस कंपनी ने किया परीक्षण
जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी एनईसी कॉर्प ने इस कार की एक झलक को दिखाया है। इस दौरान कंपनी ने इस कार का परीक्षण किया। ऐसे में परीक्षण के दौरान करीब एक मिनट तक यह कार हवा में एक ही जगह पर रही। देखने में यह कार किसी ड्रोन की तरह दिखाई देती है। इसमें चार पंखे (प्रोपेलर) लगाए गए हैं।

Created On :   5 Aug 2019 10:55 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story