CES 2020: Hyundai ने पेश की फ्लाइंग कार कॉनसेप्ट S-A1, लगातार 100km तक उड़ सकेगी
- Hyundai और Uber की इस फ्लाइंग कार में चार पैसेंजर बैठ सकेंगे
- जमीन से लगभग 1
- 000-2
- 000 फीट की ऊंचाई पर उड़ाया जा सकेगा
- फ्लाइंग कार बनाने के लिए Hyundai ने Uber के साथ साझेदारी की है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सड़कों पर आए दिन लगने वाले ट्रैफिक की समस्या आम हो गई है। कई बार घंटों तक एक ही जगह पर फंसे रहने पर लगता है काश हमारी कार आसमान में उड़ पाती। यदि आपका सपना कुछ ऐसा तो यह जल्द सच होने वाला है। दरअसल, दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल्स कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) ने लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2020) में S-A1 नाम से फ्लाइंग कार कॉन्सेप्ट को पेश किया है।
इस कंपनी के साथ है साझेदारी
इस फ्लाइंग कार बनाने के लिए Hyundai ने राइड-शेयरिंग सर्विस Uber (उबर) के साथ साझेदारी की है। Hyundai S-A1 का फुल-स्केल मॉडल है। जिसे जमीन से लगभग 1,000-2,000 फीट की ऊंचाई पर 290 किमी प्रति घंटे की दूरी तय करने में सक्षम है।
चार पैसेंजर बैठ सकेंगे
Hyundai ने कहा है कि शुरुआत में फ्लाइंग कार में पायलट होंगे, लेकिन बाद में इसे पूरी तरह ऑटोनॉमस बनाया जा सकेगा। इस कार में चार पैसेंजर बैठ सकेंगे। इन कारों को ऊबर की फ्लाइंग टैक्सी सर्विस में इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे कंपनी 2023 में शुरू करने की तैयारी में है।
रोटर्स और प्रोपेलर का प्रयोग
इसमें सुरक्षा के माध्यम से एयरफ्रेम के चारों ओर कई रोटर्स और प्रोपेलर का प्रयोग किया गया है। Hyundai कहना है कि यह लेआउट एक बड़े हेलिकॉप्टर रोटर की तुलना में शोर को कम करता है और सेफ्टी को भी बेहतर बनाता है। Hyundai की S-A1 फ्लाइंग टैक्सी पीक टाइम में 5-7 मिनट में रिचार्ज हो जाएगी।
100 किलोमीटर की ट्रिप
यह कार 100 किलोमीटर की ट्रिप ले जाने में सक्षम होगी। Hyundai का कहना है कि शुरुआत में फ्लाइंग कार में पायलट होंगे, लेकिन बाद में इसे पूरी तरह ऑटोनॉमस बनाया जा सकेगा। इस कार में चार पैसेंजर बैठ सकेंगे।
Created On :   9 Jan 2020 3:52 PM IST