BS6: Bajaj ने 2020 Pulsar NS160 को किया लॉन्च, जानें कीमत

Bajaj Pulsar NS160 BS6 Launch in India, know price
BS6: Bajaj ने 2020 Pulsar NS160 को किया लॉन्च, जानें कीमत
BS6: Bajaj ने 2020 Pulsar NS160 को किया लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj (बजाज) ने अपनी पॉपुलर सीरीज Pulsar (पल्सर) के NS160 मॉडल को BS6 के साथ लॉन्च कर दिया है। BS6 Pulsar NS160 की कीमत 1.03 लाख रुपए, एक्स शोरूम, दिल्ली रखी गई है। देखा जाए तो यह कीमत BS4 मॉडल से 9,000 रुपए अधिक है। 

आपको बता दें कि यह बाइक ट्विन डिस्क मॉडल के साथ आती है। वहीं नई बाइक अधिक पावर के साथ आएगी। कंपनी इस बाइक के इंजन को छोड़कर स्टाइलिंग और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है। 

Royal Enfield ने बाजार में उतारी Bullet 350 BS6, जानें कीमत

इंजन और पावर
BS6 Pulsar NS160 में 160.3 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 9,000 rpm पर 17 bhp की पावर और 7,250 rpm पर 14.6 Nm का टॉर्क देता है। इसमें फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। पुराने मॉडल BS4 की अपेक्षा नया इंजन 1.5bhp ज्यादा पावर देता है। 
 
ब्रेकिंग सिस्टम
इस पावरफुल बाइक के फ्रंट में 300 mm पेटल डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें सिंगल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है। हालांकि यह सिर्फ फ्रंट व्हील्स में मिलेगा। 

Tata Motors अब घर भेजेगी आपकी पसंदीदा कार

इनसे मुकाबला
BS6 Pulsar NS160 का मुकाबला Suzuki Gixxer 155 (सुजुकी जिक्सर), TVS Apache RTR 160 4V (टीवीएस अपाचे) और Yamaha FZ-S (यामाहा एफजेड-एस) और Honda CB Hornet 160R (होंडा सीबी हार्नेट) से होगा।

Created On :   3 April 2020 10:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story