Bajaj: Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Bajaj Pulsar 125 split seat variant launch in India, know price
Bajaj: Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Bajaj: Pulsar 125 स्प्लिट सीट वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भारत में Pulsar 125 (पल्सर 125) बाइक का स्प्लिट सीट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। बता दें कि कंपनी की Pulsar सीरीज काफी पॉपुलर है। इस सीरीज में Pulsar 125 सबसे छोटी बाइक है। नए वेरिएंट की कीमत की बात करें Bajaj Pulsar 125 Split Seat वेरिएंट की दिल्ली, एक्स-शोरूम कीमत 79,091 रुपए रखी गई है। 

देखा जाए तो सिंगल सीट वाली Pulsar 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत 3,597 रुपए और ड्रम ब्रेक वेरिएंट के मुकाबले 8,096 रुपए ज्यादा है। 

Ampere Magnus Pro भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगा 100 किलोमीटर  

हुए ये बदलाव
Bajaj Pulsar 125 के नए वेरिएंट में स्प्लिट सीट और स्प्लिट ग्रैब-रेल के रूप में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसके अलावा इसमें नया बेली पैन और संशोधित ग्राफिक्स दिए गए हैं। इस बाइक में नए बॉडी ग्रॉफिक्स के साथ ही इसके फ्रंट कॉउल में भी बदलाव किया गया है। इसका फ्यूल टैंक पहले की अपेक्षा थोड़ा बड़ा है। इसके फ्यूल टैंक और रियर काउल पर 3D लोगो दिए गए हैं। 

इसमें ट्विन पायलट लैम्प के साथ वुल्फ-आई हेडलैम्प क्लस्टर और इन्फिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेललैम्प दिए गए हैं। साथ आई है। बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार है। ब्लैक अलॉय व्हील्स पर बाइक के रंग के आधार पर नियॉन हाइलाइट्स भी दी गई हैं। 

Triumph Bonneville T100 Black और Bonneville T120 Black भारत में हुई लॉन्च

ब्रेकिंग और सस्पेंशन
नई Pulsar 125 स्प्लिट सीट के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में 17-इंच के व्हील्ज मिलते हैं। वहीं फ्रंट में 31 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन दिए गए हैं। 

इंजन और पावर
नई Pulsar 125 स्प्लिट सीट में स्टैंडर्ड पल्सर में मिलने वाला 125 cc इंजन दिया गया है। यह इंजन BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है, जो कि 8500 rpm पर 11.6 bhp का पावर और 6500 rpm पर 10.8 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। 

Created On :   19 Jun 2020 10:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story