रिस्पॉन्स: Bajaj Dominar 250 की मार्च में इतनी यूनिट की हुई बिक्री

Bajaj Dominar 250 sold 850 units in March after launch
रिस्पॉन्स: Bajaj Dominar 250 की मार्च में इतनी यूनिट की हुई बिक्री
रिस्पॉन्स: Bajaj Dominar 250 की मार्च में इतनी यूनिट की हुई बिक्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj (बजाज) ने Dominar 250 (डोमिनार 250) को मार्च माह में लॉन्च किया था। कंपनी की इस पावरफुल बाइक को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। 11 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इस बाइक की कुल 861 यूनिट की बिक्री मार्च माह में हुई। यह बिक्री अधिक नहीं है, लेकिन चूंकि 25 मार्च से लॉकडाउन होने के चलते इसकी बिक्री नहीं हो सकी। ऐसे में कम समय में इस बिक्री के लिए बाइक का रिस्पॉनस अच्छा माना गया। 

यहां बता दें कि Bajaj डीलर्स ने अपनी Dominar 250 की बुकिंग लॉन्च से करीब एक महीने पहले ही शुरू कर दी थी। वहीं इस बाइक का इंतजार ग्राहकों को लंबे समय से था। ऐसे में लॉन्च होने के साथ ही इसकी बिक्री में तेजी आई। जबकि इस माह में Dominar 400 की बिक्री मात्र 280 यूनिट रही।

Suzuki Gixxer 250 का BS6 मॉडल जल्द होगा लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

लुक और डायमेंशन
बात करें Dominar 250 के लुक और स्टाइल की तो यह Dominar 400 की तरह ही है। इसमें LED हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिए गए हैं। इस बाइक में 17-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

छोटी डॉमिनार यानी कि Dominar 250 की लंबाई 2,156 mm, चौड़ाई 836 mm, ऊंचाई 1,112 mm और वीलेबस 1,453 mm है। इसका फ्यूल टैंक 13-लीटर का है और बाइक का वजन 180 किलोग्राम है।

ब्रेक और सस्पेंशन
सस्पेंशन की बात करें, तो फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। वहीं ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक स्लिपर क्लच और ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है।

Hero Splendor iSmart की कीमत में बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

इंजन और पावर  
Bajaj Dominar 250 में 248.8cc फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन को KTM 250 Duke से लिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 27bhp का पावर और 6,500 rpm पर 23.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

कीमत
Dominar 250 (डोमिनार 250) की कीमत 1.60 लाख रुपए है। यह कीमत Dominar 400 से करीब 30 हजार रुपए कम है। 

Created On :   30 April 2020 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story