Auto Expo 2020: Mahindra Funster इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार, 5 सेकंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार
- Mahindra Funstar में बटरफ्लाई डोर दिए गए हैं
- इसका डैशबोर्ड काफी फ्यूचिरिस्टिक दिया गया है
- इसमें 60kWh किलोवॉट-ऑवर की बैटरी दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो 2020 में इस बार इलेक्ट्रिक कारों का जलवा दिखाई दे रहा है। इनमें खास हैं कॉन्सेप्ट कारे, जिन्हें कई दिग्गज कंपनियों ने शोकेस करते हुए भविष्य की कारों की झलक को दिखाया है। यहां घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Mahindra Mahindra (महिंद्रा एंड महिंद्रा) ने अपनी इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार Funster (फन्सटर) को पेश किया है।
Mahindra की इस इलेक्ट्रिक SUV की सबसे खास बात ये है कि ये महज 5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके इंटीरियर में एक बड़ी इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसमें आपको बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर भी मिलता है। आइए जानते हैं इस कार की अन्य खूबियों के बारे में...
Auto Expo 2020: Maruti Suzuki Jimny का 4th जनरेशन मॉडल पेश
एक्सटीरियर
बात करें लुक की यह काफी अट्रेक्टिव है और इसमें बटरफ्लाई डोर दिए गए हैं, यानी कि इसके दोनों दरवाजे ऊपर की ओर खुलते हैं। इसके फ्रंट में ट्राई-बीम LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं। वहीं, बम्पर पर ट्रिपल फॉग लैम्प्स यूनिट दी गई हैं। इसकी ग्रिल में LED लाइट्स को इंटीग्रेटे किया गया है। कार के साइड में इनवर्टेड L शेप का हेड लैम्प और फॉग लैम्प दिया गया है। इसके बैक बंपर के ऊपर कंपनी का लोगो दिया गया है।
इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की बात करें तो इसका डैशबोर्ड काफी फ्यूचिरिस्टिक दिया गया है। इसके इंफोंटमेंट सिस्टम में LED पैनल दिया गया है। स्टीयरिंग के साथ ही स्टाइलिश इंफोटमेंट सिस्टम भी दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इसके अन्य किसी स्पेसिफिकेशन के बारे में खुलासा नहीं किया है।
Maruti Suzuki ने Futuro-E के जरिए दिखाई भविष्य की योजना
बैटरी और पावर
Mahindra Funster में 60kWh किलोवॉट-ऑवर की बैटरी दी गई है, जो इसमें लगे चार इलेक्ट्रिक मोटर्स को पावर प्रदान करता है। इसका मोटर 313 हॉर्स पावर की जेनरेट करता है। स्पीड की बात की जाए तो यह कार महज 5 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
Video Source: MotorOctane
Created On :   10 Feb 2020 9:44 AM GMT