लग्जरी सेडान: Audi A8 L भारत में हुई लॉन्च, शुरूआती कीमत 1.56 करोड़ रुपए
- Audi A8 L में 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन है
- Audi A8 को नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है
- पुराने मॉडल के मुकाबले नई A8 L लंबी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi (ऑडी) ने भारत में अपनी नई फ्लैगशिप सेडान A8 L 55 TFSI को लॉन्च कर दिया है। यह इस कार का फॉर्थ जेनरेशन मॉडल है, जिसे नए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें कई सारे बदलाव किए गए हैं जिसमें लेटेस्टे फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि नई Audi A8 (ऑडी ए8)को साल 2017 में ग्लोबली पेश किया गया था। इस कार को 1.56 करोड़ रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
Auto Expo 2020: इन दमदार और स्टाइलिश कारों से उठेगा पर्दा
हाइट
पुराने मॉडल के मुकाबले नई A8 L लंबी है। नई Audi A8 की लंबाई 5,302 मिमी, चौड़ाई 1,945 मिमी और ऊँचाई 1,488 मिमी है, जबकि व्हीलबेस 3,128 मिमी है।
डिजाइन और फीचर्स
नई Audi A8 L में एक नई डिजाइन लैग्वेंज के साथ एक्सटीरियर और बॉडी में नई चीजों को शामिल किया गया है। A8 L में ऑडी जैसा स्पेस फ्रैम दिया गया है।
इसमें वर्चुअल कॉकपिट सिस्टम, मसाज फंक्शन के साथ हीटेड सीट, मैट्रिक्स एलईडी हैडलैंप्स, ट्विन टचस्क्रीन डिस्प्ले बैंग एंड 3D सराउंड साउंड सिस्टम, अडवांस्ड वॉइस कमांड फंक्शन, नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील, ऑप्शनल हेड-अप डिस्प्ले, ऐम्बिऐंट लाइटिंग, पैनोरामिक सनरूफ, 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इनोवेटिव टचस्क्रीन ऑपरेटिंग कॉन्सेप्ट, मल्टी-जोन क्लाइमेट के अलावा कई लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं।
Auto Expo 2020: Kia Seltos को टक्कर देने आ रही है Skoda vision in
सुरक्षा
सुरक्षा के लिहाज से, इस कार में कई फीचर्स मिलेंगे। इनमें 8 स्टैंडर्ड एयरबैग मिलेंगे जो अतिरिक्त सुरक्षा देंगे। ड्राइव मोड, ऑटो पार्क असिस्ट, ABS के साथ EBD, ESC के साथ अन्य फीचर्स शामिल हैं।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो Audi A8 L में 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गाय है। यह इंजन 340hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार महज 5.7 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
इन कारों से मुकाबला
भारतीय बाजार में नई A8 L 55 TFSI का मुकाबला Jaguar XJ L (जगुआर एक्सजे एल), Mercedes-Benz S-Class (मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास) और BMW 7-Series (बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज) जैसी लग्जरी कारों से होगा।
Video Source: Autocar India
Created On :   5 Feb 2020 9:49 AM IST