प्रीमियम हैचबैक: 2020 Honda Jazz भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास 

2020 Honda Jazz launch in India, know whats special
प्रीमियम हैचबैक: 2020 Honda Jazz भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास 
प्रीमियम हैचबैक: 2020 Honda Jazz भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी Honda (होंडा) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Jazz (जैज) के 2020 मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। 2020 Honda Jazz BS6 कीमत 7.49 लाख रुपए रखी गई है। इस कार को कंपनी ने तीन ट्रिम्स वी(V), वीएक्स(VX) और जेडएक्स(ZX) के साथ दो ट्रांसमिशन विकल्पों में लॉन्च किया है। 

आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक में कई सारे बदलाव किए हैं। इसके एक्सटीरियर को पहले से अधिक स्टाइलिश किया गया है, हालांकि इसकी डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं इसमें कई सारे नए फीचर्स भी आपको देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं नई Jazz की खूबियों के बारे में...

Mahindra Marazzo नए इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च

इंजन और पावर
2020 Jazz में BS6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 89 bhp की पावर और 110 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और सीवीटी दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। बात करें माइलेज की तो कंपनी का दावा है कि Honda Jazz का मैनुअल वर्जन 16.6kmpl और इसका CVT वर्जन 17.1kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। 

ये हुए बदलाव
2020 Honda Jazz के डिजाइन को पहले से अपग्रेड कर दिया है। इसमें क्रोम फिनिश के साथ एक नई हाई-ग्लोस ब्लैक ग्रिल, डीआरएल के साथ नई एलईडी हेड लाइट्स, फ्रेश एलईडी फॉग को शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें लैंप, एक सिग्नेचर रियर एलईडी विंग लाइट और रिडिजाइन किया हुआ बंपर भी दिया गया है।

फीचर्स
2020 Honda Jazz में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला नया इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा जैज में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और सीवीटी ऑटोमैटिक वर्जन जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं, जो सेगमेंट में पहली बार हैं। 

Kia Sonet की प्री-बुकिंग हुई शुरू, 25 हजार पेमेंट के साथ ऐसे करें बुक

सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा की दृष्टि से इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, मल्टी-व्यू रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, इफेक्ट मिटिगेशन फ्रंट हेड रेस्ट, इंजन इमोबिलाइजर और पैदल यात्री चोट शमन तकनीक का भी प्रयोग किया गया है।

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद Honda Jazz फेसलिफ्ट का मुकाबला Maruti Baleno (मारुति बलेनो), Hyundai Elite i20 (हुंडई एलीट आई i20) और Tata Altroz (टाटा अल्ट्रोज) जैसी हैचबैक कारों से होगा।

Created On :   26 Aug 2020 10:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story