नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2019 Renault Captur, जानें कीमत

2019 Renault Captur with new features Launch, Learn the price
नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2019 Renault Captur, जानें कीमत
नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2019 Renault Captur, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कारमेकर कंपनी Renault ने 2019 Captur को भारत में लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड Captur में कंपनी ने कई सारे नए फीचर्स को जोड़ा है। इनमें सेफ्टी रेगुलेशन्स को देखते हुए कई सेफ्टी फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस एसयूवी को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें RXE और Platine शामिल हैं। नई Renault Captur पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 

कीमत
बात करें कीमत की तो 2019 Renault Captur की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपए है। 

सेफ्टी फीचर्स
2019 Renault Captur के सभी वेरिएंट्स में रियर पार्किग सेंसर, ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट अलर्ट के साथ स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें ABS, ब्रेक असिस्ट, EBD, अडजस्टेबल सीटबेल्ट्स हाइट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इंजन
Renault Captur में Duster के समान पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन 1.5-लीटर का है जो 104 bhp पावर जनरेट करता है, वहीं कार का डीजल इंजन भी 1.5-लीटर का है जो 108 bhp पावर वाला है। कंपनी ने कार के पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल और डीजल इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।
 

Created On :   2 April 2019 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story