कॉम्पैक्ट एसयूवी: Kia Syros भारत में इन दमदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए
- एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है
- Kia Syros को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है
- HTK वेरिएंट की कीमत 8,99,900 रुपए है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी साइरोस (Syros) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ इसकी कीमतों की घोषणा भी कर दी गई है। एसयूवी फ्रॉस्ट ब्लू, प्यूटर ऑलिव, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंटेंस रेड, ग्रेविटी ग्रे, इंपीरियल ब्लू, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर में उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं इस एसयूवी की कीमत और फीचर्स के बारे में...
कीमत
Kia Syros को 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके HTK वेरिएंट की कीमत 8,99,900 रुपए है। वहीं HTK (O) वेरिएंट की कीमत 9,99,900 रुपए, HTK+ वेरिएंट की कीमत 11,49,900 रुपए, HTX वेरिएंट की कीमत 13,29,900 रुपए, HTX+ वेरिएंट की कीमत 15,99,900 रुपए और HTX+ (O) वेरिएंट की कीमत 16,79,900 रुपए रखी गई है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
Kia Syros का एक्सीटीरियर
इस एसयूवी में वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल मिलते हैं। इसमें क्रोम एम्बेलिशमेंट, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और क्वायर व्हील आर्च इसकी अपील को और भी बढ़ाते हैं। वहीं रियर डिजाइन में एल-आकार के एलईडी टेल लैंप हैं जो एक लाइट बार से जुड़े हैं, एक स्कल्प्टेड टेलगेट और इंटीग्रेटेड ब्रेक लाइट के साथ एक स्पोर्टी बम्पर है। यह कंपनी के लाइनअप में पहला ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) मॉडल है, जिसे इन डोर हैंडल के साथ लाया गया है।
Kia Syros का इंटीरियर
किआ साइरोस में 360 डिग्री कैमरा पार्किंग, लेवल-2 ADAS सूट, मल्टीपल टाइप-सी यूएसपी पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग ऑप्शन, नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, आठ-स्पीकर हरमन कार्डन-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ ईपीबी, एम्बिएंट लाइटिंग, किआ कनेक्ट, वेंटिलेशन और रिक्लाइन फंक्शन के साथ रियर सीटें और एयरक्राफ्ट थ्रॉटल जैसा गियर शिफ्टर मिलता है।
इंजन और पावर
किआ साइरोस में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। पहला इंजन 120 PS की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
Created On :   1 Feb 2025 6:30 PM IST