एसयूवी: Jimny 5-Door मेड इन इंडिया को ग्लोबल मार्केट में किया पेश, जानिए इसकी खूबियां
- भारत में निर्मित 5-डोर एसयूवी को जापन में पेश किया
- इसे 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जा रहा है
- जापान में 'जिम्नी नोमेड' के रूप में बेची जाएगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने भारत में जिमनी 5 डोर (Jimny 5-Door) को ग्लोबल मार्केट में निर्यात करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने भारत में लॉन्च होने के कुछ महीनों बाद ही भारत में निर्मित 5-डोर एसयूवी को लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका जैसे देशों में निर्यात करना शुरू कर दिया। इसे 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जा रहा है।
आपको बता दें कि, इस एसयूवी को भारत में ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार पेश किया गया था। इसे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मारुति सुज़ुकी की निर्माण इकाई में पूरी तरह से तैयार किया गया है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
जापान में दूसरी एसयूवी
आपको बता दें कि, भारत में बनी Jimny 5-Door को पहली बार जापान में पेश किया है। वहीं फ्रोंक्स के बाद जापान में निर्यात की जाने वाली दूसरी एसयूवी है। जापान में, 5-डोर जिम्नी 'जिम्नी नोमेड' के रूप में बेची जाएगी।
डायमेंशन
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर, स्टैंडर्ड 3-डोर वर्जन का एक्सटेंडेड वर्जन है। 5-डोर जिम्नी में 3-डोर वेरिएंट के मुकाबले 340 mm ज्यादा व्हीलबेस है। डाइमेंशन की बात करें तो एसयूवी की लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm, अप्रोच एंगल 36 डिग्री और डिपार्चर एंगल 50 डिग्री है।
कैसे हैं फीचर्स
जिम्नी 5-डोर में वॉशर के साथ LED ऑटो हेडलैंप, फॉग लैंप, बॉडी कलर्ड ORMV, 15-इंच के एलॉय व्हील और डार्क ग्रीन ग्लास दिए गए हैं। एसयूवी में 9-इंच का सुजुकी स्मार्ट प्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट/स्टॉप के साथ आर्कमिस साउंड सिस्टम दिया गया है। बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) आदि मिल जाते हैं।
इंजन और पावर
इस एसयूवी में 1.5-लीटर K15B NA पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 105 बीएचपी की पावर और 134 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें मारुति की माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी है। इस एसयूवी में मैनुअल ट्रांसफर केस के साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4WD सिस्टम और ‘2WD-हाई’, ‘4WD-हाई’ और ‘4WD-लो’ के साथ लो-रेंज गियरबॉक्स भी है।
Created On :   30 Jan 2025 10:24 PM IST