आगामी ईवी: Hyundai Creta EV इसी महीने हो सकती है लॉन्च, सोशल मीडिया पर जारी हुआ पहला टीजर
- कंपनी ने क्रेटा ईवी का पहला टीजर जारी किया
- दीवार पर लगे चार्जर की तस्वीर को दिखाया है
- क्रेटा इलेक्ट्रिक ब्रांड की सबसे सस्ती ईवी होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा (Creta) का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। इस आगामी ईवी को लेकर लंबे समय से चर्चा रही है। लेकिन, लॉन्च से पहले कंपनी ने पहली बार सोशल मीडिया पर एसयूवी का आधिकारिक टीजर जारी किया है। इसमें दीवार पर लगे ईवी चार्जर को दिखाया गया है। लॉन्च होने के बाद, क्रेटा इलेक्ट्रिक देश में बिक्री के लिए ब्रांड की सबसे सस्ती ईवी होगी। आइए जानते हैं इस ईवी से जुड़ी अपडेट...
टीजर में क्या खास
हुंडई मोटर इंडिया की ओर से Creta EV के पहले टीजर को सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है। इसमें ब्रांड ने ईवी के डिजाइन के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है। कंपनी यहां सिर्फ क्रेटा इलेक्ट्रिक के लिए दीवार पर लगे चार्जर की तस्वीर को दिखाया है। जिसके साथ कैप्शन लिखा, "इलेक्ट्रिक में एक नया अध्याय जल्द ही शुरू होने वाला है। हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक आपके ड्राइव करने के तरीके को हमेशा के लिए बदलने के लिए तैयार है। इनोवेशन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है! जल्द ही आ रही है।"
कैसा होगा डिजाइन?
चूंकि, कंपनी ने टीजर में आगामी क्रेटा ईवी की डिजाइन का खुलासा नहीं किया है लेकिन इससे पहले लीक हुए स्पाई शॉट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि ICE वर्जन की तरह ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन रखा जाएगा। हालांकि, इसमें कुछ मामूली बदलाव जैसे बंद फ्रंट ग्रिल, सामने के छोर पर चार्जिंग पोर्ट, बम्पर के लिए एक नया डिजाइन और कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप के रूप में देखा जा सकता है। ब्रांड लाइटिंग सेटअप में भी बदलाव कर सकता है। इन सबके साथ, बेहतर एयरोडायनामिक व्हील के साथ एलॉय व्हील के लिए एक नया डिजाइन होने की उम्मीद है।
कैसे होंगे फीचर्स
पेट्रोल-डीजल वर्जन वाली एसयूवी की तरह ही इलेक्ट्रिक वर्जन में भी समान फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें कुछ एलिमेंट आयोनिक 5 से लिए जा सकते हैं। इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस-एक्टिवेटेड पैनोरमिक सनरूफ, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
इसी तरह, ब्रांड से एसयूवी में 360-डिग्री-कैमरा, कई एयरबैग और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे ढेरों सुरक्षा फीचर्स लोड करने की उम्मीद है। इसमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और बहुत कुछ शामिल हो सकता है।
बैटरी और रेंज
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में 45 kWh का बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। इस बैटरी से मिलने वाली पावर का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा किया जाएगा जो 138 hp और 255 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। उम्मीद है कि यह EV एक बार चार्ज करने पर 450 किलोमीटर की रेंज देगी।
कब होगी लॉन्च?
अब तक हुंडई ने क्रेटा ईवी के लॉन्च को लेकर तारीख का एलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Hyundai Creta EV को 17 जनवरी 2025 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।
Created On :   1 Jan 2025 8:46 PM IST