Honda Elevate Black Edition: होंडा एलिवेट का ब्लैक एडिशन भारत में 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानिए कितना होगा खास
- इसे प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में स्पॉट किया गया था
- नया एडिशन दो वेरिएंट लॉन्च किया जा सकता है
- क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट मिल सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी होंडा (Honda) की भारत में एलिवेट (Elevate) पॉपुलर एसयूवी में से एक है। होंडा ने पिछले साल सितंबर में एलीवेट के लिए एपेक्स एडिशन लॉन्च किया था। वहीं अब 7 जनवरी को कंपनी एलिवेट का ब्लैक एडिशन (Honda Elevate Black Edition) लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इसमें कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसमें एलिवेट ब्लैक एडिशन और एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन शामिल हो सकता है। दोनों में स्टाइलिंग एलिमेंट के साथ एक बोल्ड और एलिगेंट डिजाइन देखने को मिलेगी। कितना खास होगा एलिवेट का ब्लैक एडिशन? आइए जानते हैं...
ब्लैक एडिशन में क्या खास?
हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, जिससे इस एसयूवी की पहली झलक देखने को मिली थी। स्पाई शॉट से पता चलता है कि, इसमें क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट मिलेगा। आगामी मॉडल में ब्लैक पेंटजॉब के साथ-साथ अन्य एलिमेंट्स होंगे, जिनमें चारों तरफ ग्लॉसी ब्लैक या मैट ब्लैक फिनिश होगी। इसमें ग्लॉस ब्लैक एलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।
हालांकि, इंटीरियर में क्या बदलाव होंगे, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि एक्सीटरियर की तरह इस एसयूवी के इंटीरियर में भी बदलाव किए जा सकते हैं, जिसमें ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट शामिल होगा।
पावरट्रैन
होंडा एलीवेट ब्लैक एडिशन में मैकेनिकली तौर पर कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसे 1.5-लीटर iVTEC पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जिसे छह-स्पीड मैनुअल या CVT यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा।
इनसे होगा मुकाबला
लॉन्च होने के बाद होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन का मुकाबला क्रेटा नाइट एडिशन (Creta Knight Edition), वोक्सवैगन ताइगुन ब्लैक एडिशन (VW Taigun Black Edition), एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म (Astor Blackstorm) और ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन (Grand Vitara Black Edition) से होगा।
Created On :   3 Jan 2025 3:17 PM IST