Honda Activa Electric: होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी स्वैपेबल बैटरी तकनीक, 104 Km की मिलेगी रेंज

होंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी स्वैपेबल बैटरी तकनीक, 104 Km की मिलेगी रेंज
  • इस स्कूटर को 27 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा
  • एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवबल बैटरी मिलेगी
  • टीजर में दो रिमूवबल बैटरी लगी नजर आ रही हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycles & Scooters India) जल्द ही भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इसका नाम एक्टिवा (Activa) इलेक्ट्रिक है। इस स्कूटर को 27 नवंबर को घरेलू बाजार में लॉन्च किया जाएगा, इससे पहले टीजर के माध्यम से कंपनी ने इससे जुड़ी जानकारी देना शुरू कर दी है।

​बीते दिनों कंपनी ने जहां इसकी इलेक्ट्रिक मोटर और टायर के साथ लंबी सीट को दिखाया था। वहीं अब कंपनी ने इसका एक और नया टीजर जारी किया है, जिसमें रिमूवबल बैटरी दिए जाने की पुष्टि की गई है। माना जारहा है कि यह स्कूटर हाल में EICMA 2024 में पेश हुए होंडा CUVe का इंडियन वर्जन हो सकता है। आइए जानते हैं इस स्कूटर से जुड़ी अन्य जानकारी...

एक्टिवा इलेक्ट्रिक बैटरी तकनीक

होंडा के इस आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर में रिमूवबल बैटरी मिलेगी यानि कि इस बैटरी को स्कूटर से निकाल कर कहीं भी चार्ज किया जा सकेगा। होंडा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया गया। इस टीजर में साफतौर पर दो रिमूवबल बैटरी लगी हुई नजर आ रही हैं।

टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि रिमूवबल बैटरी को कैसे चार्जिंग डॉक से बाहर निकाला जाता है। फिर इसे स्कूटर में फिट किया जाता है, जहां पहले से ही एक और बैटरी लगी हुई दिखाई देती है।

डायरेक्ट ड्राइव मोटर

यहां बता दें कि, इससे पहले कंपनी ने टीजर में यह भी बताया था कि होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर डायरेक्ट ड्राइव मोटर से लैस होगा। हालांकि, इसकी पावर आउटपुट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

फीचर्स

होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में कलर डिजिटल डैशबोर्ड दिया जाएगा। इसके टीजर में बैटरी का 100% चार्ज स्टेटस नजर आता है। यहां स्टैंडर्ड राइड मोड में 104 किमी की रेंज दिखाई गई है। इस डैशबोर्ड पर ‘स्पोर्ट’ राइड मोड भी नजर आया। इसके अलावा, स्कूटर में कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिप मीटर और पावर गेज जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

Created On :   23 Nov 2024 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story