लिमिटेड एडिशन सेडान: Honda City Apex Limited Edition भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
![Honda City Apex Limited Edition भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां Honda City Apex Limited Edition भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/03/1399980-apex.webp)
- शुरुआती कीमत 13.30 लाख (एक्स-शोरूम) है
- टॉप वेरिएंट की कीमत 15.62 लाख रूपए है
- इसे दो वेरिएंट V और VX में ही लाया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी होंडा (Honda) की सिटी (City) भारत में एक पॉपुलर मिड साइज सेडान कार है। वहीं होंडा कार्स इंडिया ने होंडा सिटी (Honda City) का एक लिमिटेड एडिशन पेश किया है, जिसे सिटी एपेक्स लिमिटेड एडिशन (City Apex Limited Edition) नाम दिया गया है। कंपनी ने इस एडिशन में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं। इसमें कुछ अपग्रेड के साथ एक विशेष एक्सेसरी पैकेज भी शामिल है। क्या है इसकी कीमत और क्या हैं खूबियां? आइए जानते हैं...
Honda City Apex Edition की कीमत
नई होंडा सिटी एपेक्स एडिशन की शुरुआती कीमत 13.30 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो मिड-वी ट्रिम के लिए है। वहीं इसके टॉप VX वेरिएंट की कीमत 15.62 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। सामान्य वेरिएंट्स के मुकाबले इस एडिशन की कीमत 25 हजार रुपए अधिक है।
Honda City Apex Edition में क्या है नया?
लिमिटेड एडिशन को दो वेरिएंट V और VX में ही लाया गया है, इसमें V और VX वाले फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही बेज इंटीरियर, एपेक्स की बैजिंग के साथ सीट कवर्स, प्रीमियम लेदरेट इंस्ट्रूमेंट पैनल, सात रंगों वाली रिदमिक एंबिएंट लाइट्स, लेदरेट डोर पैडिंग, फेंडर और ट्रंक पर एपेक्स की बैजिंग दी गई है। इसमें एपेक्स की बैजिंग के साथ कुशन दिए गए हैं।
बात करें फीचर्स की तो इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ सात इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक लेन वॉच कैमरा और अलावा छह एयरबैग दिए गए हैं।
Honda City Apex Edition इंजन को पावर
मैकेनिकल तौर पर होंडा सिटी एपेक्स एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सेडान में अभी भी 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 119 bhp और 145 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्टेप CVT ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है।
Created On :   3 Feb 2025 6:08 PM IST