इलेक्ट्रिक स्कूटर: Hero ने Vida V1 Plus को नए रूप में किया लॉन्च, 30 हजार तक कीमत भी घटाई
- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख है
- सब्सिडी के बाद कीमत 97,800 रुपए एक्स-शोरूम हो जाएगी
- Vida V1 Plus स्कूटर में दो 1.72 kWh बैटरी पैक मिलते हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने ईवी ब्रैंड वीडा (Vida) के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिर से लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं वीडा वी1 प्लस (Vida V1 Plus) की, जो कि एक लोअर-स्पेक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर को अपडेट करने के साथ ही नए रूप में लॉन्च किया है। खास बात यह कि, बाजार में फिर से नए अवतार में आने के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में कटौती हो गई है।
Vida V1 Plus की कीमत में कंपनी के बाकी मॉडल की तुलना में 30 हजार तक की कटौती की गई है। जिसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपए हो गई है। बता दें कि सब्सिडी के बाद Vida V1 Plus की कीमत ₹97,800 एक्स-शोरूम हो जाएगी।
Vida V1 Plus की पावर और रेंज
Vida V1 Plus स्कूटर में इसमें दो 1.72 kWh बैटरी पैक मिलते हैं, जिन्हें रिमूव भी किया जा सकता है। पोर्टेबल चार्जर की मदद से बैटरी पैक को पूरी तरह चार्ज करने में 5 घंटे 15 मिनट का समय लगता है।
इस बैटरी पैक के साथ स्कूटर 100 किमी की दूरी तय करता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। इस स्कूटर की मोटर 6 किलोवाट की अधिकतम आउटपुट और 25 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि V1 Plus 3.4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड- इको, राइड और स्पोर्ट दिए गए हैं।
Vida V1 Plus के फीचर्स
इस स्कूटर में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के रूप में 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है। इसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, जियोफेंस, ट्रैक माई बाइक, रिमोट इमोबिलाइजेशन, वाहन डायग्नोस्टिक्स जैसी सुविधा मिलती है। इसमें एक एक एसओएस अलर्ट भी दिया गया है।
इसके अलावा इस स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, फॉलो-मी होम हेडलैंप, कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक सीट और हैंडल लॉक, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स और रीजेन असिस्ट के लिए टू-वे थ्रॉटल और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ इनकमिंग कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Created On :   1 March 2024 6:26 PM IST