लग्जरी हैचबैक: फोर्थ जेनरेशन मिनी कूपर पेट्रोल मॉडल का हुआ खुलासा, इन धांसू फीचर्स से है लैस
- नए वेरिएंट में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे
- मिनिमलिस्टिक डैशबोर्ड डिजाइन देखने को मिलेगा
- यह कार दो टर्बो-पेट्रोल इंजनों के साथ आएगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली ब्रिटेन की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) के स्वामित्व वाली मिनी (Mini) ने कूपर का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे अंतिम आईसीई वाले मॉडल के तौर पर पेश किया है। यह चौथी पीढ़ी की कूपर पेट्रोल 3-डोर हैचबैक का नया वेरिएंट है। जिसमें 3-डोर, 5-दरवाजा, सॉफ्ट-टॉप के साथ एक कनवर्टिबल और परफॉरमेंस-ओरिएंटेड जॉन कूपर वर्क्स वेरिएंट सहित कई वेरिएंट शामिल होंगे। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...
एक्सटीरियर
नए वेरिएंट में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। यह मिनी कूपर ईवी की तरह नजर आती है, लेकिन यह एक अलग प्लेटफॉर्म पर बनी है। डिजाइन की बात करें तो इसमें बड़े फ्रंट ग्रिल्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा स्टैंडर्ड कूपर और कूपर एस मॉडल नए कूपर ईवी से लगभग अलग है। इसके फ्रंट में गोलाकार एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स देखने को मिलती है। वहीं रियर में ट्रायंगुलर मैट्रिक्स टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके सस्पेंशन, डंपिंग सिस्टम और ब्रेक को अपडेट किया गया है।
इंटीरियर
इस कार में मिनिमलिस्टिक डैशबोर्ड डिजाइन देखने को मिलेगा, जिसके सेंटर में OLED इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है। मिनी का दावा है कि यह कार में पहला राउंड OLED टचस्क्रीन है, जो रोड स्पीड और फ्यूल एफिशियंशी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दर्शाता है। इसके नीचे एक मेनू बार भी है। स्क्रीन का उपयोग क्लाइमेट कंट्रोल के लिए भी किया जाता है। इसके आगे और पीछे के डिफॉगर्स किए डेडीकेटेड बटंस दिए गए हैं।
इंजन और पावर
यह थर्ड जेनरेशन मॉडल के समान दो टर्बो-पेट्रोल इंजनों के साथ आएगी। हालांकि पावर आउटपुट में बढ़ोतरी होने वाली है। एंट्री-लेवल कूपर सी में 1.5-लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 20hp अधिक 156hp पॉवर आऊटपुट जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ कार 0-100kph की रफ्तार केवल 7.7 सेकंड में पकड़ लेती है। वहीं इसका 2.0-लीटर चार-सिलेंडर 204hp तक की पॉवर देती है। इस इंजन के साथ कार 0-100kph की रफ्तार केवल 6.6 सेकंड में पकड़ लेती है। दोनों ही वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलते हैं।
Created On :   8 Feb 2024 6:04 PM IST