स्पेशल एडिशन एसयूवी: BMW X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

BMW X3 xDrive20d M स्पोर्ट शैडो एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
  • ये कार xDrive20d M Sport ट्रिम में उपलब्ध है
  • आज से ऑनलाइन शॉप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है
  • Shadow Edition की कीमत 74.90 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी BMW X3 का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे शैडो एडिशन (Shadow Edition) नाम दिया है। ये स्पेशल एडिशन xDrive20d M Sport ट्रिम में उपलब्ध है। यह कार आज से सभी बीएमडब्ल्यू इंडिया डीलरशिप और बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

बात करें कीमत की तो, BMW X3 xDrive20d M Shadow Edition को 74.90 लाख रुपए की एक्स-शोरूम प्राइज के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है। आइए, जानते हैं इस स्पेशल एडिशन कार की खूबियों के बारे में...

क्या हुए बदलाव

शैडो एडिशन में कई सारे नए फीचर्स को एड किया है। वहीं एक्सटीरियर में एक ब्लैक आउट किडनी ग्रिल, हाई-ग्लॉस ब्लैक टेलपाइप और हाई-ग्लॉस ब्लैक विंडो ग्राफिक्स, रूफ रेल्स और किडनी फ्रेम और बार को शामिल किया गया है। एसयूवी में 19-इंच वाई-स्पोक स्टाइल 887 एम अलॉय व्हील दिए गए हैं।

इंटीरियर और फीचर्स

शैडो एडिशन में आपको एम-स्पेक मल्टी-फंक्शन स्पोर्ट स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट और एम स्पोर्ट पैकेज मिलता है। इसके केबिन में बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस सिस्टम में 3डी नेविगेशन, बीएमडब्ल्यू जेस्चर कंट्रोल शामिल है। इसके अलावा केबिन पैनोरमिक ग्लास रूफ, इलेक्ट्रोप्लेटेड कंट्रोल, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रोलर सनब्लाइंड्स और एंबियंट लाइटिंग से लैस है।

इंजन और पावर

इस स्पेशल एडिशन में बीएमडब्ल्यू का 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 187bhp की अधिकतम पावर और 400Nm का एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस पावर के साथ कार महज 7.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 213 किमी प्रति घंटे है।

Created On :   16 May 2024 11:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story