इलेक्ट्रिक कार: BMW i5 M60 xDrive भारत में हुई लॉन्च, टॉप स्‍पीड 230 किमी प्रति घंटा

BMW i5 M60 xDrive भारत में हुई लॉन्च, टॉप स्‍पीड 230 किमी प्रति घंटा
  • कार पर दो साल की अनलिमिटेड वारंटी दी जा रही है
  • बैटरी पर 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी
  • फुल चार्ज पर 516 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी आई5 एम60 एक्सड्राइव (i5 M60 xDrive) को लॉन्च कर दिया है। बीएमडब्ल्यू इंडिया ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत एक्‍स शोरूम कीमत 1.19 करोड़ रुपए रखी है। इस पर दो साल की अनलिमिटेड वारंटी भी दी जा रही है। इसके अलावा गाड़ी की बैटरी पर कंपनी की ओर से 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।

भारत में, बीएमडब्ल्यू i5 को अल्पाइन व्हाइट कलर में पेश किया गया है। इसके अलावा इसे एम ब्रुकलिन ग्रे, एम कार्बन ब्लैक, केप यॉर्क ग्रीन, फाइटोनिक ब्लू, ब्लैक सैफायर, सोफिस्टो ग्रे, ऑक्साइड ग्रे और मिनरल व्हाइट जैसे कई रंगों में चुना जा सकता है। कितनी खास है ये कार, आइए जानते हैं...

डिजाइन और फीचर्स

बीएमडब्लू i5 में एक आकर्षक डिजाइन के साथ आती है। इसमें इलूमिनेटिड किडनी ग्रिल, वर्टिकल-स्टैक्ड ट्विन एलईडी डीआरएल की विशेषता वाले अनुकूली एलईडी हेडलैंप, स्कूथ एलईडी टेल लैंप, 20-इंच एम हल्के अलॉय व्हील, आकर्षक लाल ब्रेक कैलीपर्स और एक एम-बैज रियर शामिल हैं।

बात करें फीचर्स की तो, नई i6 M60 xDrive में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 14.9 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। एक्टिव सीट वेंटिलेशन, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, 17 स्‍पीकर के साथ बोवर्स एंड विल्किंस म्यूजिक सिस्टम, पैनोरमा स्‍काईरूफ, स्‍पोर्ट्स सीट्स, रेड और ब्‍लू एसेंट्स, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, पार्किंग असिस्‍टेंट, डिजिटल की, 8.5 बीएमडब्‍ल्‍यू ऑपरेटिंग सिस्‍टम, एंबिएंट लाइट, फोर जोन कंट्रोल के साथ ऑटो एसी आदि शामिल हैं।

जबकि, सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और अटेंटिवनेस असिस्टेंस मिलता है। इसके अलावा, इसमें रिवर्सिंग असिस्टेंट, 360-डिग्री कैमरा, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे और भी फीचर्स दिए गए हैं।

बैटरी और पावर

इस इलेक्ट्रिक कार में 83.9 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। इसे फुल चार्ज करने के बाद 516 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। गाड़ी के साथ 11 किलोवाट की क्षमता का चार्जर दिया जा रहा है।

इसमें ड्यूल मोटर ऑल व्‍हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसमें लगी दोनों मोटर 601 हॉर्स पावर और 795 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बात करें स्पीड की तो यह महज 3.8 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ लेती है। जबकि, इसकी टॉप स्‍पीड 230 किलोमीटर प्रति घंंटा तक है।

Created On :   25 April 2024 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story