सुपरबाइक: 2025 Kawasaki Ninja ZX-4RR भारत में हुई लॉन्च, जानिए शानदार फीचर्स से लैस इस बाइक की कीमत

2025 Kawasaki Ninja ZX-4RR भारत में हुई लॉन्च, जानिए शानदार फीचर्स से लैस इस बाइक की कीमत
  • ZX-4RR को नए कलर में पेश किया गया है
  • पुराने मॉडल से यह 32000 रुपए महंगी है
  • कीमत 9.42 लाख रुपए, एक्स-शोरूम है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता कावासाकी (Kawasaki) ने भारतीय बाजार में अपनी नई 2025 निंजा जेडएक्स-4आरआर (2025 Ninja ZX-4RR) को लॉन्च कर दिया है। इस दमदार मोटरसाइकिल को नए कलर ऑप्शन लाइम ग्रीन/एबोनी/ब्लिजर्ड व्हाइट में पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसी के साथ इसकी कीमत में काफी बढ़ोतरी भी की गई है। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है।

बात करें कीमत की तो, कावासाकी इंडिया ने ZX-4RR को 9.42 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) रखी है। इस बाइक को भारत में लिमिटेड नंबर में भारत लाया गया है। देखा जाए तो पुराने मॉडल से नई बाइक 32,000 रुपए महंगी है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...

2025 Kawasaki Ninja ZX-4RR के फीचर्स

नई कावासाकी निंजा ZX-4RR और भी ज्यादा स्टाइलिश लगती है और इसमें शार्प फेयरिंग, ट्विन-एलईडी हेडलाइट्स और अपस्वेप्ट टेल दिया गया है। इसमें USD फोर्क और बैक-लिंक मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस बाइक में कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है। बाइक में चार राइड मोड दिए घए हैं, इनमें स्पोर्ट, रोड, रेन या कस्टम शामिल है।

ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 290 मिमी की डुअल डिस्क और रियर में 220 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS भी दिया गया है।

इंजन और पावर

इस बाइक में 399 cc, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है। यह इंजन 14500rpm पर 77 bhp की पावर जेनरेट करता है। हालांकि, इसी आरपीएम के साथ इंजन 80 bhp की पावर जनरेट करता है। साथ ही, 13000rpm पर 39 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Created On :   15 Nov 2024 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story