अजब गजब: रील के नशे में डूबा शख्स, रेल की पटरी पर रील बनाने लेटा, ऊपर से निकली ट्रेन, देखकर लोग रह गए दंग!

- रील बनाने के चक्कर में युवा हुआ पागल
- रील बनाने के लिए पटरी पर लेटा
- युवा को लिया हिरासत में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दौर में सभी लोग काफी ज्यादा अजीबोंगरीब हरकतें करते नजर आ जाते हैं। कभी को ट्रेन से बाहर निकलकर वीडियो बनाने लगता है तो कहीं कोई ट्रेन के नीचे जाकर वीडियो बनाने लगता है। ऐसा ही एक खतरनाक मामला देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक युवक ने अपने वीडियो के व्यूज बढ़ाने के चक्कर में अपनी जान ही जोखिम में डाल ली थी। उसके इस वीडियो को देखकर सभी लोग दंग रह गए थे।
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखने को मिल रहा है कि, युवक रेलवे ट्रैक पर पेट के बल लेटा हुआ है और हाथ में फोन पकड़ा है। ऐसा लग रहा था कि वो पूरी प्लानिंग के साथ रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ था। जब वो लेटा था और उस समय ही ट्रेन तेजी से उसके ऊपर से निकलकर जा रही थी। कुठ ही देर में वो धीरे-धीरे उठता है और कैमरे की तरफ देखता है। वीडियो वायरल होने के बाद ही सोशल मीडिया में तेजी से रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कई सारे यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा था कि इस खतरनाक कदम की निंदा की और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी। वहीं, दूसरे ने लिखा कि सोशल मीडिया पर ध्यान खींचने के लिए इस तरह की लापरवाही खतरनाक होने के साथ-साथ अपनी जान के लिए खतरा भी है।
इस रीलपुत्र का नाम रंजीत चौरसिया है। पटरी पर लेटा, अपने ऊपर से पूरी ट्रेन गुजार दी। बाकायदा इसकी रील बनाई। अब रीलपुत्र गिरफ्तार है और जेल जा रहा है।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 7, 2025
जिला उन्नाव, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/7IrQ42MDsM
यह भी पढ़े -लापरवाही करना पड़ा भारी, 300 की जगह 10 लाख रुपए का कटा चालान, जानें क्या थी गलती?
आरोपी पर मुकदमा हुआ दर्ज
सोमवार को जीआरपी ने युवक को ढूंढा और उस पर मुकदमा दर्ज करके उसको जेल में भेजा है। जीआरपी उन्नाव के प्रभारी का कहना है कि, युवक पर कई गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। युवक को जेल में भी भेजा गया है। उन्होंने आगे कहा कि, वायरल वीडियो की भी जांच हुई थी जिसके बाद से घटना सही निकली है।
Created On :   8 April 2025 6:41 PM IST