अजब गजब: ड्राइव करते हुए पब्जी में खोया कैब ड्राइवर, वीडियो देखकर यूजर्स का फूटा गुस्सा!

- कैब ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए खेल रहा था पब्जी
- सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
- लोगों ने दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर लगातार कई सारे अजीबोगरीब वीडियोज देखने को मिलते हैं। साथ ही लोग ऑनलाइन गेम्स में भी बिल्कुल घुसे रहते हैं। गेम्स खेलने के लिए लोगों से बात करना भी बंद कर देते हैं, तो कुछ भी काम करना ही भूल जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो कैब ड्राइवर का भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो कैब चलाते हुए पब्जी खेलता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि लोग इतने ज्यादा दीवाने हो गए हैं कि कुछ भी हो जाए लेकिन गेम नहीं रुकना चाहिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का काफी ज्याद गुस्सा फूट रहा है।
क्या है वीडियो में?
जब भी कोई गाड़ी चलाता है तो साथ वाला बोलता है कि आराम से चलाओ या सामने देखकर चलाओ। क्योंकि गाड़ी चलाते समय हर चीज का ध्यान देना काफी ज्यादा जरूरी है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कैब ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए पब्जी खेलता हुआ नजर आ रहा है। ये वायरल वीडियो हैदराबाद का बताया जा रहा है। उस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक हाथ से ड्राइवर व्हील संभाल रहा है और दूसरे हाथ से फोन में पब्जी खेल रहा है। हैरानी की बात ये है कि वो रोड भी काफी ज्यादा बिजी थी, जिसमें वो गाड़ी चल रही थी। कैब में बैठे पैसेंजर ने वीडियो बना लिया था जो कि अब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा है वीडियो
ये वीडियो ghantaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। जिस पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं और लाइक्स भी आए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, भाई पोचिंकी नहीं सीधा स्वर्ग उतरेगा तू। तो वहीं दूसरे ने कहा कि, ये है असली हैवी ड्राइवर। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, गाड़ी नंबर वायरल करके इसको सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करते तो ज्यादा अच्छा होता।
Created On :   30 March 2025 6:25 PM IST