अजब गजब: बेंगलुरु में आयोजित हुई अनोखी प्रतियोगिता, 8 घंटे बैठने पर घर ले जाने मिलेंगे लाखों रुपए!

- सिट गेम होने वाला है बेंगलुरु में आयोजन
- 8 घंटे एक जगह बैठने की प्रतियोगिता
- 1 लाख रुपए का मिलेगा प्राइज
रडिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में आए दिन कोई ना कोई अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन होता है। कभी कहीं 1 घंटे में थाली भर खाना खत्म करने की प्रतियोगिता करवाई जाती है तो कभी ज्यादा से ज्यादा भूत झोलकिया मिर्ची (देश की सबसे तीखी मिर्चियों में से एक) खाने का कॉम्पिटीशन कराया जाता है। अब इसी कड़ी में एक और प्रतियोगिता का नाम भी जुड़ने जा रहा है।
5 अप्रैल को बेंगलुरु में आयोजित होने वाला यह 'सिट गेम' आपको बैठे-बैठे लखपति बनने का मौका दे रहा है। शर्त बस इतनी सी है की आपको 8 घंटो तक बिना खड़े हुए एक जगह पर बैठे रहना हैं। बेंगलुरु में शहर भर के बिलबोर्ड्स पर लगे इस प्रतियोगिता की एड्स ने इसे हर जगह चर्चा का विषय बना दिया है।
8 घंटे बैठे रहे, एक लाख घर ले जाएं
'सिट गेम' का आयोजन स्लीपीहेड और लोकप्रिय कंटेंट निर्माता @bekarobar करवा रहे हैं, और इसके प्रचार के लिए उन्होंने शहर भर के बिलबोर्ड्स और पब्लिक ट्रांसपोर्ट्स की मदद भी ली हैं। इनपर लगे पोस्टर्स की टैगलाइन हैं, “हमने इस वैन के पीछे पैसा खर्च किया हैं, ताकि आप इसमें बैठकर एक लाख टका कमा सकें।”
कब और कहां आयोजित होगी ये प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता 5 अप्रैल को बेंगलुरु के स्लीपीहेड्स करमंगला स्टोर में होगी। प्रतियोगी कुर्सियों पर पैर मोड़कर बैठ सकेंगें लेकिन शर्त यह है कि उन्हें लगातार 8 घंटे बैठना होगा वो भी बिना खड़े हुए। ऐसा करने पर ही उन्हें लखपति बनने का मौका मिलेगा। अगर आपको लगता हैं की आप 8 घंटे बैठकर लखपति बन सकते हैं तो आप पोस्टर पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर रजिस्टर कर सकते हैं या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mysleepyhead.com पर जाकर भी भाग ले सकते हैं।
गेम के आयोजक स्लीपीहेड के बारे में बताते हुए मुख्य विपणन अधिकारी उल्लास विजय ने कहा, “हमने स्लीपीहेड को एक ऐसे ब्रांड के रूप में निर्मित किया है जो युवा भारत की जरूरतों को समझता हैं।” यह ब्रांड आधुनिक युवा पीढ़ी की प्राथमिकताओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इनके उत्पादों में गद्दे, सोफा, टेबल और फर्नीचर भी शामिल हैं। स्लीपीहेड के प्रोडक्ट्स स्टाइलिश डिजाइन और आराम का सही संयोजन हैं।
Created On :   29 March 2025 11:45 PM IST