अजब गजब: बालों को गिनने के लिए टकला हुआ आदमी, बाल तो गए ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में भी रहा असफल, वजह जानकर आपको भी आएगी हंसी!

- अपने बालों को गिनने के लिए गंजा हुआ शख्स
- 5 दिनों तक गिने अपने बाल
- नहीं बना पाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में आए दिन लोग अजीबो गरीब वीडियो बनाते रहते हैं। कोई पेपर से ड्रेस बनाकर पहनता है तो कोई बाईक पर खतरनाक स्टंट्स करता है। लेकिन इस शख्स ने तो एक वीडियो के लिए अपने बालों की ही कुर्बानी दे दी। इंस्टाग्राम पर @countryman.ind नाम के हैंडल से डाला गया यह वीडियो अपने अनोखेपन की वजह से वारयल हो रहा है। वीडियो में इस शख्स ने दावा किया है की पांच दिन में उसने अपने सर के सारे बालों की गिनती कर डाली और ऐसा करने वाला वह दुनिया का पहला व्यक्ति है।
बाल गिनने में ही बिता दिए 5 दिन
उस व्यक्ति ने बाल गिनने के लिए सबसे पहले अपने बालों को गीला किया और फिर ट्रिमर की मदद से सारे बालों को ट्रिम कर दिया। गिरे हुए बालों को ध्यान से एक जगह इकट्ठा करने के बाद शख्स ने अपने बालों की गिनती शुरू की। हिसाब में किसी तरह की गलती ना हो इसके लिए उसने हर हजार बालों की गिनती पूरी होने पर प्लेट में एक पत्थर रखना शुरू कर दिया।
दूसरे दिन उस शख्स को एहसास हुआ कि वो शायद पहला इंसान है जो अपने बालों की गिनती कर रहा है इसलिए उसने लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड दोनों को ईमेल भेजा और अपने इस काम के बारे में बताया। कंट्रीमैन के अनुसार, उन्होंने इस काम पर हर रोज लगभग 10-12 घंटे बिताए हैं। इतनी मेहनत के बाद जब पांचवे दिन सारे बालों की गिनती खत्म हुई तब उसे पता चला कि उसके सर पर 91,300 बाल थे।
इस वजह से नहीं बन पाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पांचवे दिन उसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से जवाब मिला जहां उन्होंने उसके अनुरोध को ठुकरा दिया। जबकि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उनके प्रस्ताव के आवेदन पर विचार करने के लिए $1,200 (लगभग 1,03,000 रुपये) मांगे । इतने सारे पैसों की मांग सुनकर उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का विचार अपने मन से निकाल दिया।
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
बता दें , इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने भी इसपर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने वीडियों पर कहा- भाई तू झूठ बोल रहा है या सच , हमें कैसे पता। वहीं दूसरे यूजर ने खुश होते हुए लिखा, 'ये वीडियो देख अब उसे अच्छा लग रहा हैं। रोज 20 बाल गिर रहे थे उसकी टेंशन कम हो गई। अभी भी 90 हजार बाल बचे हैं।' वहीं एक यूजर ने मजाक में कहा, 'Pov- जब मेरे घर वाले मेरे से फोन, पीसी सब छीन लें'।
Created On :   11 April 2025 5:19 PM IST