अजब गजब: शादी का लहंगा पहन कर जू में घूमती दिखी महिला, एक ने कहा - 'मंडप से भागकर आई है!'

शादी का लहंगा पहन कर जू में घूमती दिखी महिला, एक ने कहा - मंडप से भागकर आई है!
  • जू में शादी लहंगा पहनकर घूम रही थी लड़की
  • वीडियो हो रहा है वायरल
  • लोग दे रहे हैं प्रतिक्रिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन लड़कियों के अजीबों गरीब आउटफिट्स में घूमते हुए या रील बनाते हुए वीडियोज वायरल होते रहते हैं। कहीं कोई लड़की अपनी शादी के जोड़े में ही वोट देने चली जाती है तो कहीं कोई शॉर्ट स्कर्ट पहन मंदिर के सामने रील बनाते हुए वायरल हो जाती है। अब इसी कड़ी में दिल्ली के एक जू का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। जहां इसके वायरल होने की वजह यहां घूम रही महिला का आउटफिट बन गया है। वीडियो में घूम रही महिला ने अपने शानदार आउटफिट की मदद से जू में रह रहे सभी जानवरों के हिस्से की लाइमलाइट भी अपने नाम कर ली थी और वहां घूम रहे सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था।

क्या है वायरल वीडियो की कहानी!

हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट साक्षी ने एक जू में घूम रही महिला और उसके साथी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो में दिख रही महिला ने भारी भरकम लहंगा पहन रखा है और सर पर पल्लू भी लिया हुआ है। इसी वजह से यह बताना मुश्किल है कि वीडियो में घूम रही महिला साक्षी ही है या उन्होंने किसी और का वीडियो रिकॉर्ड किया है। वीडियो में ये भी देखा जा सकता हैं कि जैसे ही यह महिला और उसके साथ चल रहा व्यक्ति लोगों के सामने से गुजरते हैं सभी लोग जू के जानवरों को छोड़कर उन्हीं की तरफ देखने लगते हैं।

वायरल वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक 39 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चूके है। कुछ लोगो को लग रहा है की महिला किसी फंक्शन से वापिस आते वक्त जू में घूम रही होगी । वहीं एक ने कहा ,' लगता है शादी के मंडप से भागकर आई है' । वही कुछ लोगो ने महिला की तारीफ भी कि और कहा ,'भड़कीले वेस्टर्न कपड़ों से तो ये ड्रेस लाख गुना अच्छी है'।

Created On :   5 April 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story