अपनी अनोखी कलाकृति के लिए चर्चा में है ये गांव
डिजिटल डेस्क,पश्चिम बंगाल। अगर कोई चीज अपने-आप में अनोखी हो तो उसे चर्चा का विषय बनने में अधिक समय नहीं लगता। ठीक इसी प्रकार इन दिनों एक गावं अपनी अनोखी कला के चलते काफी फेमस हो रहा है। जिसका कारण है इस गांव की बेहद खूबसूरत और आकर्षित दीवारें।
हम बात कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के नया गांव की, जो मिदनापुर जिले में स्थित है। इस गांव की दीवारों को खूबसूरत बनाने काम गांव के मजदूर कलाकारों ने किया है और इसका सारा श्रेय इन लोगों को ही जाता है।
इन दीवारों पर वेस्ट बंगाल की पुरानी कलाकृति और संस्कृति को देखा जा सकता है। पटुआ समुदाय की संस्कृति को जीवित रखने के लिए यहां के 250 मजदूर कलाकारों ने एकसाथ मिलकर गांव की दीवारों को एक नया रुप देकर दीवारों को जीवंत कर दिया। जिसके बाद इन कलाकारों की कलाकारी गांव के साथ-साथ पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गई।
खूबसूरती के साथ ही इन दीवारें पर समाज के लिए, बाल तस्करी, मदर टेरेसा के जीवन, 9/11 में हुए हमले और कन्या भ्रूण हत्या जैसे गंभीर सामाजिक संदेश भी दिए गए हैं।
Created On :   12 Jun 2019 7:25 PM IST