पेट दर्द की शिकायत पर युवक पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर बोले-प्रेगनेंसी टेस्ट कराओ

Men complain of stomach ache doctor prescribes pregnancy test
पेट दर्द की शिकायत पर युवक पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर बोले-प्रेगनेंसी टेस्ट कराओ
पेट दर्द की शिकायत पर युवक पहुंचे अस्पताल, डॉक्टर बोले-प्रेगनेंसी टेस्ट कराओ

डिजिटल डेस्क,चतरा। झारखंड के चतरा से एक बेहद अजीब मामला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर ने दो युवकों को पेट दर्द की शिकायत पर प्रेगनेंसी टेस्ट कराने को कहा। युवकों की शिकायत पर हड़कंप मच गया। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। 

दरअसल गोपाल गंझू 22 साल और कामेश्वर गंझू 26 को पेट था। परिजनों दोनों के अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उस समय ड्यूटी पर डॉक्टर मुकेश थे। उन्होंने पर्ची पर एचआईवी, एचबीए, सीबीसी और हिमोग्लोबिन जांच के अलावा प्रेग्नेंसी जांच की भी बात लिखी। जब दोनों युवक पैथोलॉजी सेंटर गए तो पैथोलॉजिस्ट पर्ची देखकर चौंक गया। पैथोलॉजिस्ट ने युवकों को बताया कि डॉक्टर ने प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने को कहा है। जिसके बाद पूरा मामला सामने आया। 

मामला उठने पर डॉक्टर मुकेश कुमार ने सफाई पेश की। उन्होंने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। डॉ.कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता, मुझे बदनाम करने की साजिश है। ओवर राइटिंग कर ऐसा किया गया है।  इससे पहले डॉक्टर द्वारा पर्ची पर अजीब सलाह लिखने का मामला सामने आ चुका है। घाटशिला में पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टर ने महिला की प्रिस्क्रिप्शन स्लिप पर कंडोम लिखा दिया था। 

 

 

Created On :   14 Oct 2019 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story