आशीष सूद का कड़ा प्रहार: पावर कट मामला पहुंचा विधानसभा, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल को घेरा, लगाया झूठ फैलाने का आरोप

- आशीष सूद ने केजरीवाल को घेरा
- आप पर भी साधा कड़ा निशाना
- कहा- लोगों में फैलाते हैं डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी के राषट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री पर जोरदार निशाना साधा है। दरअसल, उन्होंने केजरीवाल के पावर कट वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि वह झूठे बयान देकर दिल्लीवासियों में डर पैदा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही नई सरकार बनी, प्राथमिकता के आधार पर दिल्ली की बिजली व्यवस्था की समीक्षा की गई। गर्मियों में बिजली की मांग 9,000 मेगावॉट तक पहुंचने का अनुमान है, जिसे पूरा करने के लिए सभी बिजली कंपनियों से पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) की जानकारी ली गई है।
आप फैलाती है झूठ- आशीष सूद
आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि केजरीवाल बिजली विभाग की जमीनी सच्चाई के बारे में नहं जानते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, 'अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी (आम आदमी पार्टी) बिजली को लेकर झूठ फैला रही है। ऐसा इसलिए ताकि वह अपनी राजनीति चमका सकें। हर साल गर्मियों से पहले ट्रांसमिशन लाइनों की मरम्मत के लिए बिजली बंद की जाती है, यह कोई नई बात नहीं है।' ऊर्जा मंत्री ने कहा कि- अरविंद केजरीवाल जी केवल भाषण देने के लिए सदन में आते थे, उन्हें वास्तविक स्थिति की कोई जानकारी नहीं होती।
'पहले भी होती थी बिजली कट'
ऊर्जा मंत्री ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की सरकार में भी हजारों बार बिजली कटतौटी होती थी लेकिन पूर्व सीएम इसके बारे में कभी बात नहीं करते हैं।
Created On :   28 March 2025 7:11 PM IST