अजब गजब: लापरवाही करना पड़ा भारी, 300 की जगह 10 लाख रुपए का कटा चालान, जानें क्या थी गलती?

लापरवाही करना पड़ा भारी, 300 की जगह 10 लाख रुपए का कटा चालान, जानें क्या थी गलती?
  • चालान से तो कई लोग हैं डरते
  • 10 लाख रुपए का काटा चालान
  • हेलमेट ना पहनना पड़ गया भारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बाइक या स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट पहनना कितना आवश्यक है ये तो हर कोई जानता है। इसके बावजूद कई लोग हेलमेट खरीदते नहीं हैं और अगर खरीदते भी हैं तो घर पर ही भूल जाते हैं। हेलमेट ना पहनने की वजह से ही कई बार इन लोगों को भारी नुक्सान भी उठाना पड़ता हैं। ठीक इसी तरह गुजरात के एक शख्स को भी हेलमेट ना पहनने की गलती उस पर भारी पड़ गई जब उसका 500 की जगह 10 लाख रुपयों का चालान कट गया।

बता दें अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में रहने वाले लॉ स्टूडेंट का पिछले साल अप्रैल में शांतिपुरा सर्कल में हेलमेट ना पहनने के लिए 500 रुपयों का चालान कटा था। उस शख्स ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि,'' पुलिस ने इस दौरान मेरी फोटो और लाइसेंस नंबर को नोट कर लिया था और कहा कि आपको ऑनलाइन चालान भरना होगा। थोड़े दिन बाद मेरे दिमाग से चालान भरने की बात निकल गई और मैं भी उसके बारे में भूल गया। कुछ दिनों बाद जब मैं अपनी बाइक से जुड़े काम के लिए आरटीओ पहुंचा तो मुझे पता चला कि मेरे नाम पर चार चालान हैं। पहले तीन चालान तो सामान्य और ऑनलाइन पेमेंट वाले थे लेकिन चौथे चालान के लिए अमाउंट 10 लाख से ज्यादा लिखी गई थी। मुझे तो समझ ही नहीं आया कि इतना बड़ा चालान कटा कैसे?''

कोर्ट से मिला समन

उसने आगे बताया कि, इसके कुछ दिन बाद मुझे पुलिस से कोर्ट का समन मिल गया। अनिल ने मीडिया से कहा कि,''मैं चौथे सेमेस्टर के कानून का छात्र हूं और मेरे पिता छोटे से व्यापारी हैं,अगर कोर्ट ने मुझे चालान भरने को कहा तो आप ही बताइए मैं 10 लाख का चालान कैसे भरूंगा?'' इस चालान की जांच कराई गई तो पता चला की अनिल का चालान मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D के तहत दर्ज किया गया था। इसमें चालान वाली गाड़ी का वजन तय सीमा से ज्यादा दिखा रहा था, जबकि असल में यह हेलमेट न पहनने का मामला था। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने कहा कि हम अपनी गलती मानते हैं और हम कोर्ट को सूचित करके इस गलती को ठीक करवाएंगे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गलती किस स्तर पर हुई है।

Created On :   28 March 2025 6:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story