अजब गजब: मजाक-मजाक में पड़ गए लेने के देने, शख्स के मुंह में फंस गई अपना ही प्रेमिका की उंगली, आखिरकार दोनों को ले जाना पड़ा अस्पताल

- कई लोगों को खाने का होता है बहुत शौक
- सोशल मीडिया पर एक आदमी का वीडियो हो रहा है वायरल
- अपनी गर्लफ्रैंड का ही खा लिया हाथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कभी इन कन्टेंट क्रिएटर्स के वीडियोज इनको फेम और सक्सेस की ऊंचाईयों तक पहुंचा देते हैं तो कभी इनकी वजह से ये सीधे अस्पताल में भी टपक पड़ते हैं। वीडियो बनाने के चक्कर में अस्पताल पहुंचने वालें कंटेंट क्रिएट्रर्स की लिस्ट में अब चीन के इस कपल का नाम भी जुड़ गया है। जहां फनी वीडियो बनाते वक्त इस शख्स के मुंह में अपनी ही प्रेमिका का हाथ फंस गया और उसको निकालने के लिए डॉक्टरों की मदद लेनी पड़ी।
बता दें यह घटना 18 मार्च, 2025 की है जब ली और उसका प्रेमी वांग एक मजेदार वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस वीडियो के लिए ली ने अपनी उंगली वांग के मुंह में डाली और फिर वांग ने उसे काटने जैसा एक्शन किया था। यहां तक तो सब ठीक चल रहा था और रेस्तॉरेंट में बैठे बाकी लोग भी खूब मजे ले रहे थे लेकिन फिर जब ली ने अपना हाथ वांग के मुंह में से वापिस निकालने की कोशिश की तो उसकी उंगलिया वांग के हाथ में फंस गई। ये देख रेस्तारेंट के लोग भी हंस पड़े लेकिन कपल के मदद मांगने पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कपल को अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टर को सर्जिकल टूल्स इस्तेमाल कर निकालना पड़ा हाथ
ऑडिटी सेंट्रल को इस घटना के बारे में बताते हुए वांग ने कहा,''हम बस हंसी मजाक के लिए यह वीडियो बना रहे थे लेकिन अचानक उसकी उंगली मेरे जबड़े में अटक गई । मैंने कोशिश की लेकिन उसकी उंगली बाहर नहीं आ रही थी।'' जब डॉक्टरों ने कपल को देखा तो उनको भी समझ नहीं आया की यह हुआ कैसे। जिलिन सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर झांग के मुताबिक उन्होंने अब तक कई अजीबों गरीब केसेज देखे हैं लेकिन यह अपने आप में पहला केस है।
दरअसल ली की उंगली वांग के जबड़े में फंस गई थी और मांसपेशियों सिकुड़ने की वजह से हालत औऱ खराब हो गई थी। इसलिए डॉक्टर्स को सर्जिकल टूल का इस्तेमाल करना पड़ा और 30 मिनट की मशक्कत के बाद ली की उंगली निकल गई। इस सब में दोनों को मामूली चोंटे आई हैं।
सोशल मीडिया पर लोग ले रहे कपल के मजे
हाल ही में इस घटना का वीडियो किसी ने एक्स पर डाल दिया था जिसके बाद से इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के मजे लेते हुए एक यूजर ने लिखा, '' ये तो प्यार का नया तरीका है- मुंह में उंगली फंसाकर'' एक अन्य ने कहा, ''डॉक्टर भी सोच रहे होंगे ये क्या नया फैशन शुरू हो गया है''
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से वांग और ली की जोड़ी चीन में ' उंगली वाले कपल के' नाम. से मशहूर हो गई है। वांग और ली ने एक इंटरव्यू में बताया की अब वे ठीक हैं और आगे से ऐसे मजाक से बचेंगें। वांग ने भी हंसते हुए कहा ''अब तो मैं उसकी उंगली को दूर से ही नमस्ते करूंगा।''
Created On :   27 March 2025 11:42 PM IST