ऐसा संयोग, ई स्कूटर की पहली ही राइड में लड़की को पड़ गए लेने के देने

Driving an e-scooter without a helmet was expensive
ऐसा संयोग, ई स्कूटर की पहली ही राइड में लड़की को पड़ गए लेने के देने
अजब- गजब ऐसा संयोग, ई स्कूटर की पहली ही राइड में लड़की को पड़ गए लेने के देने

डिजिटल डेस्क, भोपाल ।  आजकल लोग कई तरह के वेहिकल्स का इस्तेमाल करने लगे हैं। जबसे पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है । तभी से लोगो के बीच ई स्कूटर्स का इस्तेमाल बढ़ गया है। पर लोग इसे चलाते समय अपने सेफ्टी मेजर्स का ध्यान नहीं रखते। वो बिना हेलमेट के ही ई स्कूटर्स लेकर निकल जाते हैं। ऐसा ही कुछ मलेशिया में देखने को मिला है। मलेशिया में रहने वाली एक लड़की को ई स्कूटर चलाना काफी महंगा पड़ गया। उसे कई दिन अस्पताल में ही बिताने पड़े गए । 

25 साल की कीवी ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई घटना को शेयर किया. कीवी ने बताया कि वो एक दिन ई स्कूटर लेकर घर से निकली, और उन्होंने  हेलमेट भी  नहीं लगाया था । इससे पहले भी वो कई बार राइडिंग कर चुकी है। लेकिन उस दिन होनी को कुछ और ही मंजूर था । कीवी जब कुछ दुर पहुची तो उन्होंने उसने आधे रास्ते में अपना बैलेंस खो दिया और मोड़ पर जा टकराई ।

कीवी ने हेलमेट नहीं पहना था । जिसके कारण कीवी बहुत चोटें आई और जैसे ही वो गिरी उसका जबड़ा जमीन से टकराने बाद वहां खून की नदियां बहने लगी। कीवी ने बताया कि जब वो गिरी तब उन्होंने कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था। लेकिन अचानक जब उन्होंने खून देखा तो वह समझ गई कि यहां मामला गंभीर हो गया है।

हफ्तो बिताने पड़े अस्पताल में
इस दुर्घटना के बाद कई हफ्ते कीवी अस्पताल में एडमिट रही। कीवी प्लास्टर और कई टाँके भी लगे । डॉक्टर ने बताया की उसका जबड़ा पूरी तरह टूट गया था। वो ना पानी पी पा रही थी और वो ना खाना खा पा रही थी। कीवी ने बताया की उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा। अब इतने दिनों के बाद उसके घाव सूखने लगे हैं। जबड़े के सपोर्ट के लिए डॉक्टर्स ने उसके मुंह के अंदर मेटल प्लेट्स भी डाली।
 

Created On :   9 April 2022 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story