अजब गजब: वॉशरूम के बाहर लगे अजीबो-गरीब साइन देख लोग हैरान, जेन्ट्स और लेडीज टायलेट का पता कर पाना मुश्किल!

- वॉशरूम के बाहर लगे अजीबोगरीब साइन
- जेन्ट्स और लेडीज टायलेट का पता कर पाना मुश्किल
- सोशल मीडिया पर लोग देखकर हो रहे हैरान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कभी भी पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से पहले आपने इसके दरवाजों पर लगे साइन को अवश्य देखा होगा। इन्हें देखकर ही पता चलता है कि कौन सा महिला वाशरूम है या कौन सा पुरुष। इस दौरान पुरुष या महिला लिखे बिना उनकी इमेजेज बना दी जाती है। लेकिन कई बार क्रिएटिविटी के चक्कर में लोग ऐसे डिजाइन बना देते है, जिन्हें देखकर सर चकरा जाता है। हाल ही में, राजस्थान के एक रेस्तरां में ऐसा डिजाइन देखा गया है। यह डिजाइन इतना अजीब था कि देखकर पता लगाना मुश्किल हो गया कि कौनसा वाशरूम किसका है। एक व्यक्ति ने इसका फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
जानें पूरा मामला
रवि हंडा नाम के शख्स ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक बाथरूम डोर साइन वाला फोटो शेयर किया है, जो बहुत वायरल हो रहा है। यह तस्वीर जयपुर के एक रेस्तरां से है। रवि ने बताया कि ये रेस्तरां में बाथरूम के दरवाजों की तस्वीरें हैं, जिस पर एक विचित्र चिन्ह बनाया गया था। उन्होंने लिखा- “सभी रेस्तरां से अनुरोध किया जाता है कि वे बाथरूम के बारे में बताने के लिए अंग्रेजी या हिंदी का उपयोग करें। हमारे फैशन सेंस पर भरोसा न करें।"
फोटो में आपको दरवाजे पर दो लगभग एक जैसे चित्र दिखाई देंगे। पहली नजर में, दोनों एक ही दिखेंगे, लेकिन असली अंतर उनके कपड़ों में है और जब आप कपड़े समझते हैं, तो आपको यह भी पता चलेगा कि कौन सा दरवाजा पुरुषों के बाथरूम का है और कौन से महिलाओं के बाथरूम हैं! यदि आप इसे भी समझना मुश्किल लग रहे हैं, तो हमें यह काम आपके लिए आसान कर देते हैं। रवि ने खुद इसका जवाब दिया है। उन्होंने लिखा- "जिन लोगों को समझ नहीं आया, उन्हें बता दूं कि बाएं फोटो जिसमें टेढ़ी लाइन बनी है, वो साड़ी दर्शा रही है, इसलिए वो महिलाओं का साइड है। वहीं दाएं साइड, जिसमें लेटी हुई सीधी लकीर है, वो धोती या लुंगी दर्शा रही है और वो पुरुषों का बाथरूम है।"
पोस्ट पर लोग कर रहे रिएक्ट
इस पोस्ट पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए है। एक ने कहा कि ऐसी जगहों पर अंदर जाकर लोगों को देखना चाहिए और उसके हिसाब से चयन करना चाहिए कि सही बाथरूम में आए हैं या नहीं। इस पर रवि ने रिप्लाई किया कि 'उत्तर भारत है, पिट जाओगे!'
Created On :   13 Feb 2025 1:22 AM IST