अजब गजब: किसी ने खाता तो किसी ने बोला अभी लंच टाइम है बाद में आना, बैंक का हिंदी अर्थ पूछने पर सोच में पड़ गए लोग

किसी ने खाता तो किसी ने बोला अभी लंच टाइम है बाद में आना, बैंक का हिंदी अर्थ पूछने पर सोच में पड़ गए लोग
  • बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?
  • लोग हुए परेशान
  • क्या है सही अर्थ?

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हम बचपन से ही दो भाषा पढ़ते आ रहे हैं। कहने को तो हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है लेकिन बहुत से शब्द ऐसे हैं जिनका हमें हिंदी अनुवाद ही नहीं पता होता है। कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो आते तो दूसरी भाषा से हैं लेकिन हमारे जीवन में ऐसे बसे हैं कि हम पहचान ही नहीं पाते। ऐसा ही एक शब्द है बैंक। जिसको हम अपनी डेली लाइफ में इस्तेमाल करते हैं लेकिन हम में से अधिकांश लोग इसका हिंदी मतलब नहीं जानते होंगे।

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की राह चलते लोगों से पूछ रही है कि बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं? कई लोगों से ये सवाल पूछती है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उसके पूछने पर लोग सोच में पड़ जाते हैं और जवाब ही नहीं दे पाते हैं।

बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?

सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो में एक लड़की राह चलते लोगों से बैंक का हिंदी अर्थ पूछती है। जो अधिकांश लोग बता नहीं पाते हैं। बहुत से लोगों से उसने ये सवाल किया था लेकिन सवाल सुनते ही लोग सोच में पड़ गए थे। वीडियो में एक लड़की ने तो बैंक को खाता बता दिया था। ऐसे ही अलग-अलग लोगों ने इस पर अपना अलग-अलग जवाब दिया है। लेकिन क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं?

आखिर क्या है सवाल का सही जवाब?

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। जिस पर लोगों ने कमेंट करते हुए अपने जवाब बताए। कुछ लोगों ने तो बैंक की हिंदी का मजाक उड़ाते हुए कहा, "अभी लंच टाइम है, बाद में आना"। वहीं बहुत से लोगों ने इसका सही जवाब भी कमेंट में लिखा था। तो आपको बता दें कि बैंक का सही अर्थ है अधिकोष।

Created On :   27 Aug 2024 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story