Breaking News: आज की बड़ी खबरें 01 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 01 मार्च 2025 हिंदी न्यूज लाइव
01 मार्च 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताजा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें

Live Updates

  • 1 March 2025 2:47 PM IST

    सपा सांसद रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर कसा तंज

    सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "इन लोगों के पास कोई नीति नहीं है, कोई विकास का एजेंडा नहीं है। जनता को मूर्ख बनाने के अलावा कोई काम नहीं किया। बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और जनता का ध्यान हटाने के लिए ये सब मूर्खतापूर्ण बातें सामने आ रही हैं।"

  • 1 March 2025 2:38 PM IST

    चमोली हादसे में घायल 50 लोगों को बचाया, चार की मौत

    उत्तराखंड के चमोली हादसे में घायल 50 लोगों को बचाया गया है। 4 की मौत हो गई है। 

  • 1 March 2025 2:24 PM IST

    उत्तराखंड हिमस्खलन अपडेट

    हिमस्खलन बचाव अभियान पर चमोली डीएम संदीप तिवारी ने कहा, "अभी तक 49 लोगों को सकुशल बहार निकाला गया है और 27 लोगों को हमने जोशीमठ के अस्पताल में लेकर आए हैं सभी की स्थिति स्थिर है।बचाव अभियान जारी है।"

  • 1 March 2025 2:00 PM IST

    Jabalpur News: मैरिज एप्लीकेशन से शादी के लिए किया संपर्क फिर तीन लाख हड़पे

    हनुमानताल थाना क्षेत्र निवासी युवती को मैरिज एप्लीकेशन के माध्यम से एक शादीशुदा युवक ने विवाह के लिए संपर्क किया। इसके बाद उससे करीब 3 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी भी की। पुलिस के अनुसार 29 वर्षिय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि हरिशंकर विश्वकर्मा नामक व्यक्ति से उसका परिचय बीते वर्ष जून माह में जीवन साथी ऑनलाइन एप्लीकेशन से हुआ था।

  • 1 March 2025 1:58 PM IST

    Jabalpur News: वीडियो में तसले और रेत भी दावा यह तो "घाना' ही नहीं

    घाना तिलवारा का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है जिसमें नर्मदा से अवैध तरीके से रेत निकासी दिखाई गई है। इस मामले को लेकर लोग खनिज विभाग को कोस रहे हैं। वहीं खनिज विभाग का कहना है कि वीडियो में दिखाई गई लोकेशन में खनिज विभाग की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है लेकिन कुछ नहीं मिला।

  • 1 March 2025 1:55 PM IST

    Chhindwara News: आज से बदल जाएगी पातालकोट ट्रेन की टाइमिंग और नंबर

    सिवनी से होकर छिंदवाड़ा से फिरोजपुर तक चलने वाली ट्रेन का नंबर और समय शनिवार से बदल जाएगा। अब तक यह ट्रेन फिरोजपुर से चलकर छिंदवाड़ा और सिवनी पहुंचने के बाद छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से सुबह 9.30 बजे रवाना होती थी वह अब सुबह 9.50 पर रवाना होगी। इसी प्रकार ट्रेन का नंबर भी बदल गया है।

  • 1 March 2025 1:50 PM IST

    Jabalpur News: चॉइस का केंद्र नहीं मिला तो परीक्षा से कर ली तौबा

    जिले में दसवीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी अनुपस्थित हो रहे हैं, यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक शहर के 701 परीक्षार्थी एवं ग्रामीण क्षेत्र के 220 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार शहर एवं ग्रामीण को मिलाकर कुल 921 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

  • 1 March 2025 1:44 PM IST

    Jabalpur News: कॉलेज शिक्षकों को अब सार्थक एप पर अटेंडेंस लगाना अनिवार्य अन्यथा रुक सकता है वेतन

    उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए सार्थक एप को 1 मार्च से अनिवार्य कर दिया गया है। अब इस एप के जरिए लगने वाली हाजरी के मुताबिक ही कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मचारियाें का वेतन होगा। हालांकि, यह एप अब कॉलेज के शिक्षकों और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

  • 1 March 2025 1:40 PM IST

    Jabalpur News: आंकड़ों में इधर से उधर हो गए 120 टैंकर हकीकत में हाथ आया सिर्फ 4 लीटर पानी

    रांझी क्षेत्र में क्लियर वाॅटर टैंक की सफाई के कारण जलापूर्ति क्या बंद हुई, नगर निगम के टैंकर विभाग ने आपदा में अवसर खोज लिया। इतने बड़े क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए 15 टैंकर लगाए गए हैं। नगर निगम की ओर से दावा किया जा रहा है कि रांझी क्षेत्र में 15 टैंकरों के जरिए 120 ट्रिप पानी पहुंच रहा है।

  • 1 March 2025 1:35 PM IST

    Jabalpur News: आंकड़ों में इधर से उधर हो गए 120 टैंकर हकीकत में हाथ आया सिर्फ 4 लीटर पानी

    रांझी क्षेत्र में क्लियर वाॅटर टैंक की सफाई के कारण जलापूर्ति क्या बंद हुई, नगर निगम के टैंकर विभाग ने आपदा में अवसर खोज लिया। इतने बड़े क्षेत्र में पानी सप्लाई के लिए 15 टैंकर लगाए गए हैं। नगर निगम की ओर से दावा किया जा रहा है कि रांझी क्षेत्र में 15 टैंकरों के जरिए 120 ट्रिप पानी पहुंच रहा है। हकीकत में एक टैंकर को जनता तक पहुंचने में औसत 2 घंटे का समय लग रहा है।

Created On :   1 March 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story