Mumbai T-20 League: IPL के बीच BCCI ने एक टीम के मालिक के खिलाफ अपनाया सख्त रूप, लगा दिया आजीवन बैन, जाने क्या है पूरा मामला

- IPL के बीच BCCI ने एक टीम के मालिक के खिलाफ अपनाया सख्त रूप
- मुंबई टी-20 की एक टीम के मालिक गुरमीत सिंह भामराह पर लगाया बैन
- साल 2019 में खेले गए सीजन का है मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रोमांचक खेलों के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक चौंका देने वाला फैसला किया है। बीसीसीआई क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल का आयोजन सफलतापूर्वक कराने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। इस बीच बीसीसीआई के लोकपाल ने एक टीम के मालिक पर आजीवन बैन लगा दिया है।
हालांकि, फैंस के लिए कोई टेंशन की बात नहीं है क्योंकि ये फ्रैंचाइजी आईपीएल की नहीं है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई टी-20 लीग के एक टीम के मालिक को लेकर ये बड़ा फैसला किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट ने गुरमीत सिंह भामराह नाम के एक शख्स पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने उनपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है।
इस विषय पर बात करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड क लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा ने बताया कि गुरमीत पर जिस मामले के तहत बैन लगाया गया है वो साल 2019 का है। दरअसल, साल 2019 में खेले गए मुंबई टी-20 लीग के सीजन में गुरमीत ने मैच फिक्सिंग के लिए खिलाड़ी से संपर्क किया था। जिसके बाद उस खिलाड़ी ने गुरमीत की शिकायत बोर्ड से कर दी थी।
बता दें, बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट ने गुरमीत के खिलाफ पहले एक जांच कमेटी गठित की थी। कमेटी की जांच में गुरमीत दोषी पाए गए। जिसके बाद ये मामला लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा के पास पहुंचा। लोकपाल ने इसके अलावा ये भी बताया कि गुरमीत दूसरे देशों के क्रिकेट लीग के संपर्क में भी था जहां से उसे वित्तीय सहयोग मिलता था।
Created On :   18 April 2025 11:04 PM IST