IPL 2025: RCB और PBKS के बीच मैच में बारिश ने बढ़ाई टेंशन, क्या रद्द हो जाएगा मुकाबला? पॉइंट्स टेबल पर क्या होंगे बदलाव? देखें ताजा समीकरण

RCB और PBKS के बीच मैच में बारिश ने बढ़ाई टेंशन, क्या रद्द हो जाएगा मुकाबला? पॉइंट्स टेबल पर क्या होंगे बदलाव? देखें ताजा समीकरण
  • RCB और PBKS के बीच मैच में बारिश ने बढ़ाई टेंशन
  • बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा मुकाबला
  • बारिश की वजह से अब तक नहीं हो सका टॉस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत पंजाब किंग्स से होने वाली है। लेकिन बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर आयोजित होने वाले आज के खेल में बारिश ने बाधा डाल दी है। बारिश की वजह से मैच में अब तक टॉस भी नहीं हो सका है। बता दें, शेड्यूल के हिसाब से मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे होना था। लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है जिसकी वजह से टॉस का समय बढ़ता जा रहा है।

बेंगलुरु के ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर आज यानी शुक्रवार 18 अप्रैल को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मैच अगर रद्द हो जाता है तो अंक तालिका पर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। तो चलिए समझते हैं मैच के रद्द होने के बाद पॉइंट्स टेबल के समीकरण।

कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल?

समीकरण समझने के पहले जानते हैं क्या है पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल? फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स, दोनो टीमों के खाते में 8-8 अंक है। लेकिन नेट रन रेट के मामले में आरसीबी ने बाजी मार ली और तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया। आरसीबी का नेट रन रेट +0.672 है। वहीं, चौथे स्थान पर काबिज पंजाब किंग्स का नेट रन रेट +0.172 है।

क्या कहते हैं समीकरण?

अब जानते हैं इस मैच के रद्द होने के बाद क्या बदलाव हो सकते हैं। दरअसल, बारिश की वजह से इस मैच का नतीजा रद्द करार दिया जाता है तो ऐसी स्थिती में दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलेगा। जिसके बाद दोनो टीमों के खाते में 9-9 पॉइंट्स हो जाएंगे। इससे पॉइंट्स टेबल आरसीबी दूसरे और पंजाब तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। हालांकि, मैच रद्द नहीं होता है तो दोनो टीमों के पास जीत के साथ अपने खाते में 10 अंक जोड़ने का मौका होगा।

पॉइंट्स टेबल के टॉप पर फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का नाम है। हालांकि, उनका नेट रन रेट आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनो से ही कम है। ऐसी स्थिती में अगर मैच खेला जाता है तो जिस भी टीम की जीत होगी उनके पास टॉप पर काबिज हो जाएगी।

Created On :   18 April 2025 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story