पश्चिम बंगाल हिंसा: राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, कार्रवाई होने का दिया भरोसा

राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित परिवारों से की मुलाकात, कार्रवाई होने का दिया भरोसा
  • राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित परिवारों से की मुलाकात
  • राज्यपाल ने कार्रवाई होने का दिया भरोसा
  • TMC पूरी चीज को छिपाने की कोशिश कर रही है- सुकांता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मालदा जिले के एक आश्रय गृह में मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा- मैंने शिविर में रह रहे परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। मैंने उनसे विस्तृत चर्चा की। मैंने उनकी शिकायतें सुनीं और उनकी भावनाओं को समझा। उन्होंने मुझे यह भी बताया कि वे क्या चाहते हैं। निश्चित रूप से सक्रिय कार्रवाई की जाएगी।

TMC पूरी चीज को छिपाने की कोशिश कर रही है- सुकांता मजूमदार

इधर, राज्य में हिंसा प्रभावित इलाकों में NCW के दौरे पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा- TMC पूरी चीज को छिपाने की कोशिश कर रही है। वे दंगे क्यों होने दे रहे हैं? 26,000 लोगों ने अपनी नौकरियां खो दीं और इस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए ममता बनर्जी ने दंगे करवाए। उन्होंने लोगों को यहां आने का मौका दिया।

इधर, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। अध्यक्ष ने जानकारी दी कि महिलाओं ने उन्हें बताया कि उसे ऊपर क्या बीत रही है। आपको बता दें कि, वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 17 अप्रैल को सुनवाई की। इस दौरान अदालत ने केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया। साथ ही, यह भी कहा कि अगले आदेश तक वक्फ बोर्ड में नई नियुक्तियां नहीं होंगी। आपको बता दें कि, वक्फ कानून को असंवैधानिक कहने वाली याचिकाओं पर कोर्ट में कल (16 अप्रैल) भी सुनवाई हुई थी। इस दौरान तीखे सवाल जवाब हुए। वहीं, अदालत ने आगे की सुनवाई के लिए आज का समय दिया था।


Created On :   18 April 2025 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story