IPL 2025: "मैं और संजू एक हैं... टीम में दरार की खबरों पर कोच राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी

- टीम में दरार की खबरों पर कोच राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी
- कहा - मैं और संजू एक हैं
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से जुड़ा है वाक्या
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में 4 सालों के बाद कोई सुपर ओवर खेला गया था। सीजन का पहला सुपर ओवर राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में खेला गया था। इस मैच में पहल ऐसा लग रहा था कि राजस्थान रॉयल्स जीत सकती है लेकिन सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मार ली। जिसके बाद से राजस्थान रॉयल्स की टीम में दरार की खबरें काफी तेजी से फैल रही है।
दरअसल, कहा जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार के बाद राजस्तान रॉयल्स की टीम में दरार आ चुकी है। जिसकी वजह से उनके खिलाड़ी एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। बता दें, उस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि टीम में दरार आ चुकी है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो सुपर ओवर के समय का है। इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के कोच टीम के अन्य लोगों के साथ चर्चा कर रहे थे दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी करने कौन उतरेगा। जिसके बाद संजू सैमसन की ओर इशारा किया गया। लेकिन संजू ने मना कर दिया था। अब इस मुद्दे पर टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।
अब राजस्थान रॉयल्स सीजन के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। इस मैच से पहले टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आ रही हैं। मैं और संजू एक हैं। वह हमारी टीम का अहम हिस्सा हैं और हर तरह की चर्चा में शामिल रहते हैं। कई बार जब हम जीतते नहीं हैं और चीजें हमारे प्लान के मुताबिक नहीं होती हैं तो हमारी आलोचना होती है।"
Created On :   18 April 2025 11:41 PM IST