IPL 2025: पिछले मैचों में हार के बाद जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी DC और GT, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

पिछले मैचों में हार के बाद जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी DC और GT, यहां देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • IPL 2025 में शनिवार को होने वाला है डबल हेडर मुकाबलों का आयोजन
  • दिन के पहले मैच में होगी DC और GT की भिड़ंत
  • भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को डबल हेडर मैचों का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच रोमांच से भरे इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद का ऐतिहासिक नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने वाला है। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।

आईपीएल के 18वें सीजन में एक के बाद एक लगातार 4 मैचों में बाजी मारते हुए आगे बढ़ रही गुजरात टाइटंस को पहली हार मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मिली थी। मुंबई इंडियंस ने इस मैच में उन्हें मात देकर उनके जीत के लय को तोड़ दिया था। अब गुजरात टाइटंस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उतरने वाली है।

वहीं, गुजरात टाइटंस को भी अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनो टीमें शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले में जीत के साथ दोबारा शुरुआत करना और पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिती मजबूत करने के इरादे से उतरेगी।

पिच रिपोर्ट

टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अब तक कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं। इन तीनों मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को सफलता मिली है। बता दें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी साबित हुई है ऐसे में शनिवार को खेले जाने वाले दिन के पहले मैच से फैंस एक हाईस्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।

हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल इतिहास में दोनो टीमों के बीच कुल 5 बार टक्कर हुई है। इन 5 मैचों में से गुजरात टाइटंस को 2 तो दिल्ली कैपिटल्स को 3 सफलताएं हाथ लगी हैं। अब देखना ये होगा कि इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस हेड टू हेड आंकड़े में बराबरी करेगी या दिल्ली कैपिटल्स इस फासले को और बढ़ा लेगी।

दोनो टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटन्स

शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, राशिद खान, अरशद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

दिल्ली कैपिटल्स

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।

Created On :   19 April 2025 1:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story