Murshidabad violence: 'पुलिस रिपोर्ट ने खोली बंगाल सीएम के बयानों की पोल...', पुलिस की रिपोर्ट का जिक्र कर ममता बनर्जी पर भड़के बीजेपी नेता अमित मालवीय

पुलिस रिपोर्ट ने खोली बंगाल सीएम के बयानों की पोल..., पुलिस की रिपोर्ट का जिक्र कर ममता बनर्जी पर भड़के बीजेपी नेता अमित मालवीय
  • बंगाल हिंसा पर गरमाई सियासत
  • बीजेपी सत्ताधारी टीएमसी पर हमलावर
  • अमित मालवीय ने पुलिस रिपोर्ट का जिक्र कर किया बड़ा दावा

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। वक्फ कानून को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। विपक्ष जहां इसको रद्द कराने की मांग कर रहा है। वहीं सरकार इसे आम मुस्लिमों के लिए फायदेमंद बता रहा है। वहीं इस कानून के खिलाफ देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन भी हुए। बंगाल के मुर्शिदाबाद में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई। जिसे लेकर बीजेपी बंगाल की टीएमसी सरकार पर हमलावर है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि राज्य पुलिस की रिपोर्ट ने मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर उनके बयानों की पोल खोल दी है।

जनता को गुमराह कर रहीं ममता बनर्जी

अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह अशांति के लिए "बाहरी लोगों" को दोषी ठहराकर जनता को गुमराह कर रही हैं, जबकि पुलिस रिपोर्ट में स्थानीय लोगों की संलिप्तता की ओर इशारा किया गया है।

भाजपा नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "पश्चिम बंगाल पुलिस ने मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बारे में 'गृह मंत्री' ममता बनर्जी के दावों को प्रभावी ढंग से खारिज कर दिया है। अपनी आधिकारिक रिपोर्ट में पुलिस ने पुष्टि की कि 11 अप्रैल को सजुर मोड़ पर हुई घातक हिंसा में शामिल भीड़ में "स्थानीय युवा" शामिल थे, जो बम सहित "घातक हथियारों" से लैस थे और उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी भी की थी।"

ममता के दावे की खुली पोल

मालवीय ने पोस्ट में लिखा, "ममता बनर्जी के इस सुझाव के विपरीत कि हिंसा बाहरी लोगों द्वारा की गई थी, खुफिया सूचनाओं ने पहले ही जुमे की नमाज के बाद "कुछ स्थानीय लोगों" द्वारा योजनाबद्ध "आंदोलन कार्यक्रम" की चेतावनी दी थी।"

मालवीय ने लिखा, "धुलियान में स्थिति और भी खराब हो गई, जहां भीड़ ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया, पत्थर और ईंटें फेंकी, सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और दुकानों, मंदिरों और घरों को निशाना बनाकर लूटपाट और आगजनी की। गत 12 अप्रैल को शमशेरगंज थाने के अधिकार क्षेत्र में घोषपारा में हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ करने की कोशिश करने वाली "उत्तेजित भीड़" के रूप में अशांति जारी रही।"

बता दें कि वक्फ कानून में हाल में किए गए संशोधनों के विरोध में 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान और जंगीपुर सहित अन्य इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। दंगे और तोड़फोड़ के सिलसिले में अब तक 274 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बल तैनात हैं। वहीं सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर शांति बहाल करने की बजाय इस मुद्दे पर "राजनीति" करने का आरोप लगाया है।

Created On :   19 April 2025 1:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story