एलन मस्क ने डील कैंसिल की तो, ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

Twitter deal canceled: Elon Musk ends agreement to buy Twitter, then Twitter chairman board said this big thing
एलन मस्क ने डील कैंसिल की तो, ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात
ट्विटर डील रद्द एलन मस्क ने डील कैंसिल की तो, ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ने कही ये बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ला के सीईओ एलन मल्क (Elon Musk) ने ट्विटर को खरीदने के लिए हुई 44 अरब डालर की डील को खत्म करने का एलान कर दिया है। मस्क का कहना है कि, ट्विटर द्वारा किए गए खरीद समझौते के कई उल्लंघनों के कारण सौदे को स्थगित करने का फैसला किया है। इसके बाद कंपनी ने मस्क के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है। बता दें कि, दुनिया के सबसे अमीर शख़्स मस्क ने 25 अप्रैल 2022 को ट्विटर को 54.20 बिलियन डॉलर्स में खरीदने का ऑफर दिया था जिस पर बाद में 44 बिलियन डॉलर की डील तय हुई थी।  

फिलहाल, मस्क ने इस डील को खत्म करने का मन बना लिया है। मस्क के वकील ने ट्विटर पर लिखा है, ‘Mr. Musk ने इस मर्जर को रद्द कर रहे हैं। इसका कारण बताते हुए लिखा कि, ट्विटर ने उनके साथ किए गए अग्रीमेंट्स को ब्रीच किया है। ट्विटर ने मस्क के सामने गलत और मिसलीडिंग रिप्रेजेंटेशन किया है और मर्जर के दौरान एलॉन मस्क ने इस पर भरोसा किया।

मस्क द्वारा डील खत्म करने की बात कहने के बाद ट्विटर ने कहा है कि, बोर्ड पूरी तरह से आश्वस्त है कि एलन मस्क को 54.20 डॉलर प्रति शेयर के भाव से बेचा जाएगा। ट्विटर ने कहा है कि वह कोर्ट जाकर कानूनी कार्यवाही कर डील को लागू करवाएगी।

ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ने लिखा
ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने ट्वीट कर लिखा, "ट्विटर बोर्ड, मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर लेनदेन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और साथ ही कंपनी विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। टेलर ने कहा, "हमें विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट आफ चांसरी में विजयी होंगे

पत्र में लिखा प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन
बता दें कि, मस्क की टीम ने एक पत्र में 44 अरब अमरीकी डालर के ट्विटर डील को खत्म करने की घोषणा की थी। इस पत्र में लिखा है कि, टेस्ला के सीइओ की टीम का मानना ​​है कि स्पैम और नकली खातों का अनुपात 5 प्रतिशत से बेहद अधिक है। पत्र में कहा गया है, मस्क विलय समझौते को समाप्त कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है।

Created On :   9 July 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story