- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Oppo Find X9 Series जल्द हो सकती है...
आगामी स्मार्टफोन: Oppo Find X9 Series जल्द हो सकती है लॉन्च, 200-मेगापिक्सल मेन या पेरिस्कोप जूम कैमरा मिलने की उम्मीद

- इस लाइनअप में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा
- इसमें 200-मेगापिक्सल मेन कैमरा मिल सकता है
- 200-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस हो सकता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही अपनी फाइंड एक्स 9 सीरीज (Find X9 Series) को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में इस सीरीज से जुड़ी नई जानकारी वेब पर सामने आई है। कहा जा रहा है कि आने वाली फ्लैगशिप लाइनअप में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। आपको बता दें कि, अब तक इस सीरीज से जुड़ी कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, आगामी सीरीज में फाइंड एक्स9 (Find X9), फाइंड एक्स 9 प्लस (Find X9 Plus), फाइंड एक्स 9 प्रो (Find X9 Pro) और फाइंड एक्स 9 अल्ट्रा (Find X9 Ultra) मॉडल शामिल हो सकते हैं।
Oppo Find X9 सीरीज के लीक स्पेसिफिकेशन
वीबो पर टिपस्टर स्मार्ट पिकाचु ने दावा किया कि ओप्पो फाइंड एक्स9 सीरीज 200-मेगापिक्सल मेन कैमरा या 200-मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस से लैस के साथ आ सकती है। टिप में यह भी बताया गया है कि कैमरा सिस्टम के लिए कंपोनेंट पहले से ही प्रोडक्शन में हैं। यह कैमरा सेटअप उन लोगों के लिए खास होगा जो जूम फोटोग्राफी और अल्ट्रा-विस्तृत शॉट्स पसंद करते हैं।
Oppo Find X8 Ultra के लॉन्च की तैयारी
आपको बता दें कंपनी फिलहाल, 10 अप्रैल को चीन में Find X8 Ultra, X8s और X8s+ लॉन्च करने की तैयारी कर कर रही है। बीते दिनों अल्ट्रा मॉडल की प्रमुख लीक स्पेसिफिकेशन भी सामने आई थीं। जिसके अनुसार, फोन में 2K रेजोल्यूशन वाली BOE X2 LTPO OLED पैनल का इस्तेमाल हो सकता है, जिसके चारों तरफ कर्व्ड किनारे होंगे।
इसमें डुअल पेरिस्कोप लेंस होने की अफवाह है। कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट पर चलेगा। इसमें इसमें धूल और पानी के प्रवेश के खिलाफ IP68 और IP69 दोनों रेटिंग होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि Oppo Find X8 Ultra में 80W या 90W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी होगी।
Created On :   5 April 2025 3:40 PM IST