न्यू स्मार्टफोन: Honor Play 60m हुआ लॉन्च, इसमें है 6000mAh बैटरी और IP64 रेटिंग

Honor Play 60m हुआ लॉन्च, इसमें है 6000mAh बैटरी और IP64 रेटिंग
  • इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है
  • स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्ले मिलती है
  • 5V/3A वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ऑनर (Honor) ने घरेलू बाजार में नया हैंडसेट ऑनर प्ले 60 एम (Honor Play 60m) लॉन्च कर दिया है। इस फोन में एक नया बटन है जिससे यूजर एक क्लिक से कुछ क्विक फंक्शन एक्सेस कर सकते हैं। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें 13-मेगापिक्सल का मुख्य रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।

इस स्मार्टफोन को इंक रॉक ब्लैक, जेड ड्रैगन स्नो और मॉर्निंग ग्लो गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह हॉनर चाइना ई-स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Honor Play 60 की कीमत

इस स्मार्टफोन को 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,699 (लगभग 19,900 रुपए) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। जबकि 8GB रैम+ 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,800 रुपए), जबकि 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,500 रुपए) है।

Honor Play 60 के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.61 इंच की HD+ TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1604×720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। 1010 निट्स पीक ब्राइटनेस और 10-पॉइंट मल्टीटच सपोर्ट है। इसमें आई प्रोटेक्शन और नेचुरल लाइट व्यूइंग मोड शामिल हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जिसमें 10x डिजिटल जूम और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग है। फोटोग्राफी फीचर में नाइट मोड, डुअल-व्यू वीडियो, HDR, टाइम-लैप्स और स्माइल कैप्चर शामिल हैं। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 1080p रिकॉर्डिंग करने में भी सक्षम है।

यह फोन AI-सपोर्ट इमेजिंग, प्रोडक्टिविटी और सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं। इसके बाएं किनारे पर एक फिजिकल बटन है, जो यूजर्स को एक क्लिक के साथ कॉल करने, ब्राइटनेस को एडजस्ट करने जैसे कार्य करने की अनुमति देता है।

यह फोन Android 15-आधारित MagicOS 9.0 स्किन के साथ आता है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 12GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट दिया गया है। इसमें 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है।

इस फोन को पावर देने के​ लिए 5V/3A वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी है। साथ ही सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह IP64 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आता है।

Created On :   5 April 2025 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story