मोहल्लेवासी परेशान: होटल व ट्रेक्टर एजेंसी से निकल रहे गंदे पानी की बदबू से वार्डवासी परेशान

होटल व ट्रेक्टर एजेंसी से निकल रहे गंदे पानी की बदबू से वार्डवासी परेशान
  • होटल व ट्रेक्टर एजेंसी से निकल रहा गंदे पानी
  • नपा उपाध्यक्ष के वार्ड के रहवासी परेशान
  • सांस लेना मुश्किल हो जाता है

डिजिटल डेस्क, शहडोल। नगरपालिका के वार्ड नंबर 24 स्थित ब्रम्ह कालोनी के रहवासी गंदे पानी के जमाव से परेशान हैं। कॉलोनी में शिव मंदिर के बगल के रहवासियों ने बताया कि पिछले 5-6 वर्षों से एक होटल और ट्रैक्टर एजेंसी द्वारा गंदा पानी छोड़ा जा रहा है। जो मंदिर के बगल में इकट्ठा होकर सड़ता है और बदबू करता है। जिसकी बदबू और गंदगी से पूरे मोहल्लेवासी परेशान हैं। जबकि यह पार्षद एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष का वार्ड है।

मोहल्ले में रहने वाले विनेश सिंह, रमेश गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, प्रदीप कुमार दीक्षित, राहुल निगम, विक्की सिंह, ममता सोनी, पूजा गुप्ता, रोशनी जायसवाल, सिद्धि जायसवाल, कथावाचक बृजेश प्यासी, मंदिर के पुजारी पाठक ने बताया कि कई बार नगर पालिका व प्रदूषण विभाग में शिकायत किया गया। होटल मालिक को भी बताया गया लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई। शाम के समय बदबू की वजह से यहां रहना भी मुश्किल हो जाता है। आसपास के घरों के अंदर तक इसकी बदबू समा जाती है। सांस लेना मुश्किल हो जाता है। मंदिर आने वाले भक्त महिला-पुरुष सभी परेशान हैं।

प्रवीण शर्मा डोली (वार्ड पार्षद व नपा उपाध्यक्ष) ने कहा कि अभी तक ऐसी शिकायत मेरे पास तक नहीं आई है, यदि समस्या है तो मौका निरीक्षण कर पानी निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी।

Created On :   30 May 2024 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story