- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार...
Panna News: पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी

- पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी
- ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा में न्यून प्रगति पर मांगा जबाव
Panna News: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा पन्ना, अजयगढ, गुनौर, शाहनगर तथा पवई जनपद पंचायत में पदस्थ कुल ४७ पंचायत सचिव और रोजगार सहायको को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों को जारी किए गए नोटिस में उनकी पंचायत अंतर्गत ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा में न्यून प्रगति पाए जाने पर जबाव मांगा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जारी किए नोटिस के संबंध में जानकारी अनुसार दिनांक ०२ अप्रैल २०२५ से ०४ अप्रैल २०२५ के मध्य कलेक्टर की अध्यक्षता जनपद स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी जिसमें शत-प्रतिशत समग्र ई-केवाईसी एवं पेंशन की ई-केवाईसी किए जाने के निर्देश दिए गए थे। प्रगति की समीक्षा प्रत्येक समय सीमा बैठक में कलेक्टर द्वारा की जा रही है। दिनांक १५ अप्रैल २०२५ को सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिला स्तर पर समग्र ई-केवाईसी एवं पेंशन की ई-केवाईसी प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के अपूर्ण कार्याे की समीक्षा की गई जिसमें दोनों जनपद अंतर्गत न्यून प्रगति पाए जाने पर २५ ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायको को नोटिस जारी किया गया और जबाव मांगा गया है।
इन पंचायत सचिवों को जारी हुए नोटिस
अजयगढ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्टरा के सचिव जगप्रसाद सिंगरौल, बरकोला के हरप्रसाद अहिरवार, मोहाना के जयकरण लोध, वीरा के धर्मराज दुबे, शाहनगर जनपद की ग्राम पंचायत फतेहपुर के सचिव व्यंकट रमन यादव, गजंदा के रामहेत पटेल, बिलखुरा के भगवान सिंह, बोरी के समनुआ साहू पन्ना जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मकरी कुठार के सचिव अशोक वर्मा, ग्राम पंचायत गजना की सचिव श्रीमती भागवती दुबे, सिलधरा के बाबूलाल अहिरवार, रमखिरिया के रामलखन तिवारी, सकरिया के पूरन सिंह यादव, कुड़ार के ठाकुर प्रसाद यादव, जनवार के सूर्य प्रताप यादव, मनौर के सुनील शिवहरे, गुनौर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पगरा के पंचायत सचिव विष्णु पाण्डेय को, गंज के पंचायत सचिव अवेधश द्विवेदी को, सिघौरा के काशी प्रसाद यादव को, सुंगरहा के श्रीमती सुमन अहिरवार को विक्रमपुर के पहलवान सिंह राजपूत को, सिरसी के काशी प्रसाद यादव, पवई जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा के पंचायत सचिव मूलचंद्र नामदेव को, मुडवारी के सचिव विनोद कुमार पाठक को तथा बूढ़ा के सचिव अकोली रजक को नोटिस जारी किया गया है।
इन रोजगार सहायकों को जारी किए गए नोटिस
अजयगढ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कर्टरा रोजगार सहायक चुनवाद प्रजापति, बरकोला के रामदेव तिवारी, मोहना के रामकुमार अहिरवार, वीरा के नंदराम यादव, शाहनगर जनपद की फतेहपुर के जगदीश सिंह, गजंदा के सुजान सिंह, बिलखुरा के काशीराम, बोरी राकेश रैकवार, जनपद पन्ना अंतर्गत मकरी कुठार के अशोक वर्मा, गजना के पंकज दुबे, सिलधरा के लालू प्रसाद यादव, रमखिरिया के वीरेन्द्र मिश्रा अतिरिक्त प्रभार मूल ग्राम पंचायत बृजपुर, सकरिया के लोकेन्द्र सिंह, कुड़ार के शिवेन्द्र चनपुरिया, जनवार के रासिद बेग, मनौर के अमित शुक्ला, गुनौर जनपद अंतर्गत पगरा के वीरेन्द्र पटेल, सिघौरा के विक्रम सिंह, सुंगरहा के अनुराग पटेल, सिश्री के नरेन्द्र कुमार पाठक, पवई जनपद पंचायत अंतर्गत मुडवारी के आशीष कुमार खरे, गूढ़ा के शैलेन्द्र पटेल अतिरिक्त प्रभार मूल ग्राम पंचायत रैकरा आदि रोजगार सहायक शािमल है।
Created On :   19 April 2025 5:08 PM IST